बिग बॉस सीज़न 12 शुरू हो चुका है। पहले ही एपिसोड में कई दिलचस्प जोड़ियां और प्रतियोगी दर्शकों को देखने को मिले लेकिन वरिष्ठ गायक अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू ने पहले दिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। बिग बॉस का दूसरा एपिसोड इसी जोड़ी पर ज्यादा फोकस करेगा। इस एपिसोड में शो में मौजूद घरवाले अनूप और जसलीन से उनके रिलेशनशिप को लेकर कई तीखे सवाल पूछते हुए दिखाई देंगे। शो में मौजूद प्रतियोगी न केवल दोनों के रिलेशनशिप को लेकर खासे उत्सुक हैं बल्कि ये भी जानने में दिलचस्पी दिखा रहे थे कि दोनों का रिलेशनशिप शुरू कैसे हुआ था।

शो के प्रीव्यू में देखा जा सकता है कि अनूप और जसलीन कटघरे में बैठे हैं और उन पर सवालों की बौछार हो रही है। अनूप और जसलीन के रिश्तों के बारे में पूछने पर जसलीन अपना आपा खोते हुए नज़र आती हैं। अनूप जलोटा और जसलीन से बिग बॉस शो के पूर्व प्रतियोगी हितेन तेजवानी और हिना खान भी सवाल-जवाब करते हुए नज़र आते हैं। जसलीन कहती हैं कि ‘चूंकि हम दोनों एक जोड़ी के तौर पर आए हैं तो हम क्या यहां रोमैंस करने लग जाएं? ये किस तरह की केमिस्ट्री की बात कर रहे हैं आप? ये कोई डेटिंग शो नहीं है, ये बिग बॉस है जहां हमने कपल के तौर पर एंट्री ली है तो मैं ये बोलूं कि ये मेरे ब्वॉयफ्रेंड हैं?’

गौरतलब है कि बिग बॉस के मंच पर अनूप और जसलीन एक दूसरे के साथ बेहद कंफर्टेबल नज़र आए थे। बिग बॉस में अपनी एंट्री से पूर्व दोनों ने एक दूसरे को डेट करने की बात को स्वीकारा था। हालांकि बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले जसलीन के साथ अफेयर की खबरों को अनूप जलोटा ने अफवाह बताया था। उन्होंने कहा था कि ‘जसलीन मेरी स्टूडेन्ट है और हम दोनों के बीच म्यूज़िक की एक खास पार्टनरशिप है।’ हालांकि सलमान खान के साथ बातचीत के दौरान और पत्रकार दिबांग से बात करते हुए दोनो ने साफ किया था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/