सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो बिग बॉस 12 का लोगो रिलीज़ हो गया है। बिग बॉस सीज़न 12 के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक तस्वीर को शेयर किया गया, हालांकि कुछ ही मिनटों में इस तस्वीर को हटा लिया गया। लेकिन इस तस्वीर को हटाने से पहले कई लोग इसे डाउनलोड कर चुके थे। इस तस्वीर के सामने आते ही ये फौरन वायरल होने लगा और माना जा रहा है कि शो के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लीक हुई यह तस्वीर बिग बॉस सीजन 12 का लोगो है।
तकनीकी रूप से अगर देखा जाए तो इस शो का सीज़न अक्तूबर में शुरू होना था लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार शो को अक्तूबर की जगह सितंबर में रिलीज़ किया जाएगा। बिग बॉस 12 में शामिल होने वाले लोगों के नाम भी सामने आए थे लेकिन अभी तक इन नामों के कंफर्म होने की बात सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि इस बार शो का कॉन्सेप्ट डबल ट्रबल का होगा यानि सभी कंटेस्टेंट जोड़ियों में आएंगे। अब लोगो का कलर भी डबल है। यानि इसे आधा नीला और आधा ऑरेंज बनाया गया है। । हाल ही में ये घोषणा भी हुई थी कि शो के प्रोमो में सलमान भी डबल रोल में दिखाई देंगे। गौरतलब है कि इस शो को पिछले सीजन की तरह इस बार भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे। इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, शो के मेकर्स बिग बॉस का 12 वां सीजन 16 सितम्बर 2018 से ऑनएयर करेंगे। खबरों की मानें तो सलमान खान का करंट गेम शो दस का दम ऑफएयर होने वाला है, जिसके बाद दबंग खान बिग बॉस सीजन 12 का प्रोमो शूट करेंगे।