India’s Best Dancer 8 March Episode Update: सोनी टीवी पर शुरू हुए डांस रिएलिटी शो इंडियास बेस्ट डांसर में एक से बड़ कर एक डांसर्स देखने को मिल रहे हैं। जिनका डांस देख शो के तीनों जजेज दंग हैं। वहीं आज शो में आखिरी ऑडिशन राउंड हैं इस दौरान कंटेस्टेंट के हौंसले काफी बुलंद हैं। इस दौरान शो में एक कंटेस्टेंट ने जब अपना डांस का हुनर दिखाया तो शो के जजेज उसके लिए खड़े होकर ताली बजाने से खुद को रोक नहीं पाए। कंटेस्टेंट के डांस मूव्स और शानदार परफॉर्मेंस को देख जज टैरेंस लुईस ने तो यहां तक कह दिया की शो में पहली बार किसी ने मेरे होश उड़ा दिए और वो आप हैं। टैरिंस ने कंटेस्टेंट से कहा आज आपने डांस के ऐसे मूव्स मेरे सामने प्रजेंट किए की मेरे तो होश ही उड़ गए।
वहीं इससे पहले कंटेस्टेंट जतिन के डांस में गीता कपूर को जज टेरेंस लुईस की झलक दिखाई दी। जतिन की तारीफ करते हुए गीता कपूर कहती हैं इस मंच पर आप जब परफॉर्म कर रहे थे मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। आपको देखते हुए ऐसा लगा जैसे यंग टेरेंस वापिस आ गया हो। ऐसा लगा डांस का छोटा टेरेंस हो। उसका यंग वर्जन हो।
Highlights
कंटेस्टेंट टेरेंस के सामने काफी ज्यादा नर्वस हो गई थीं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने काफी ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया। आखिरकार जब वो जाने लगी तो उन्होंने टेरेंस से उऩके साथ डांस करने की गुजारिश की जिसके बाद टेरेेंस ने उनके साथ खुदा जाने न गाने पर परफॉर्म किया।
शो में मस्ती को अलग लेवल पर ले जाने के लिए भारती सिंह मजेदार जोक कर रही हैं।
शो में परफॉर्म करने बाबा जैक्शन आ चुके हैं। बाबा ने अपने डांस से सबको दीवाना बना दिया है।
टेरेंस लुईस और शो के अन्य जज जतिन से काफी ज्यादा इम्प्रेस नजर आ रहे हैं। टेरेंस लुईस कह रहे हैं कि जतिन को देखकर उन्हें काफी ज्यादा गर्व महसूस हो रहा है।
24 साल के जतिन परफॉर्म करने आए हैं। जतिन टेरेंस लुईस के फैन हैं और वो चाहते हैं कि वो अपने डांस से टेरेंस लुईस को खुश कर सकें। जतिन ने शुरू किया डांस
आशीष ने शो की जज गीता को गिफ्ट दिया है। दरअसल आशीष गीता को काफी टाइम से जानते हैं और वो अपने साथ घर से अपनी मां को लाए हैं जो कि गीता मां की बहुत बड़ी फैन हैं। आशीष सुपर डांसर सीजन 1 में नजर आ चुके हैं जिसको गीता ने जज किया था।
आशीष की परफॉर्मेंस से जजेज काफी खुश नजर आ रहे हैं ऐसा लग रहा है कि उनका आगे जाना तय है। मलाइका ने कहा कि आपको परफॉर्म करते हुए देखने में मुझे काफी मजा आया।
ऑडिशन के लास्ट दिन कंटेस्टेंट दमदार परफॉर्म करते हुए जजेज को खुश करते हुए नजर आने वाले हैं अब देखना होगा कि कौन कौन से सदस्स जजेज को इम्प्रेस कर पाते हैं।
टाइगर पॉप ऑडिशन देने आए। टाइगर ने कबीर सिंह के गाने पर हिपॉप कर सबकों चौंका दिया। 90 सेकेंड में जजेज को इंप्रेस करने में टाइगर कामयाब रहा। इस दौरान टाइगर की मां ने कहा कि मेरा बेटा आगे का सपना पूरा करेगा...