INDIAN IDOL: सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ को होस्ट कर चुकीं एंकर मिनी माथुर ने हाल ही में एक ऐसे ट्वीट का रिप्लाई किया जिसमें रिएलिटी शो की सच्चाई के बारे में बात की गई। ऐसे में मिनी माथुर ने भी इस ट्वीट में लिखे गए आरोपों पर रिस्पॉन्ड किया। एक्ट्रेस ने ट्वीट पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा- ‘असलियत की आत्मा को शांति मिले, प्योर टीवी।’
मिनी रिएलिटी शो को लेकर जवाब देती हैं- ‘ यह मुझे फॉर्वर्ड करने के लिए शुक्रिया। मैं साल 2012 के इंडियन आइडल सीजन का हिस्सा नहीं थी। लेकिन मैं जानती हूं कि रिएलिटी शो में क्या होता है। यह उन कारणों में से एक कारण था जिस वजह से मैं इनसे दूर हुई। यहां सब निरंतर झूठी भावनाओं को व्यक्त करते हैं।’
This sucks. Thanks for forwarding me this thread. I wasn’t part of the 2012 season but I know most of what he has articulated is known to happen on reality tv. One of the reasons I bowed out. This incessant need to create false emotion.
RIP Organic, pure TV.— Mini Mathur (@minimathur) August 22, 2018
दरअसल, शो के एक एक्स कंटेस्टेंट के ट्वीट के रिप्लाई में मिनी माथुर ने अपना ये जवाब लिखा। निशांत कौशिक नाम के एक व्यक्ति ने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि किस तरह से इंडियन आइडल के ऑडिशन के दौरान लोगों से व्यवहार किया जाता है। निशांत बताते हैं कि वह साल 2012 के सीजन में शो के ऑडिशन के वक्त तीसरे राउंड में पहुंचे थे। वह बताते हैं कि इस दौरान लोगों को गालियां भी झेलनी पड़ीं।
Brief, nonchalant thread about my auditioning experience at Indian Idol 2012 and why I think it is a perfect platform to destroy your dreams as opposed to its common perception as a breeding ground for talent.
— Nishant Kaushik (@nofreecopies) August 20, 2018
निशांत अपने ट्वीट में लिखते हैं, ‘इंडियन आइडल आपके सपनों को तोड़ने के लिए एक बहुत अच्छा प्लैटफॉर्म है।’ वह बताते हैं कि लोगों की भारी भीड़ के बीच कंटेस्टेंट्स की लंबी लाइन में सुबह से रात और फिर सुबह तक खड़े रहना पड़ता है। घंटों-घंटों बिना खाना-पानी के और बिना टॉयलेट के वहां इंतजार करना पड़ता है। अगर पानी पीने जाओ तो ये डर रहता है कि कहीं कोई दूसरा व्यक्ति आपकी जगह न ले ले।’ ऐसे में इस ट्वीट को देखकर मिनी भी पोस्ट में अपना जवाब लिखती हैं। मिनी ने इंडियन आइडल शो को साल 2004-2007 तक होस्ट किया था। शो में दर्शकों द्वारा मिनी माथुर की एंकरिंग को काफी पसंद किया गया था।