Indian Idol 12: संगीत की दुनिया के मास्टर कहे जाने वाले ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान इस वीकेंड सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो, ‘इंडियन आइडल’ पर आने वाले हैं। सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शनिवार और रविवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड के कई प्रोमो शेयर किए हैं जिसमें देखा जा सकता है कि रहमान को शो पर देख सभी कंटेस्टेंट्स और जज बेहद खुश हैं। ए आर रहमान ने उभरते कलाकारों को अपना एक अनुभव सुनाया जो कि तब का था जब उन्हें ऑस्कर मिलने वाला था।

शो के जज विशाल ददलानी ने रहमान से कहा कि वो इन बच्चों को कुछ ऐसा बताए कि वो आगे चलकर अपनी सफलता से भटके नहीं। उनकी बात पर रहमान ने कहा, ‘मैं ऑस्कर के स्टेज पर खड़ा था, मैं इस बात को सोच भी नहीं रहा था कि मुझे ऑस्कर मिलने वाला है बल्कि इस बात को लेकर फिक्रमंद था कि मैं किस तरह ट्यून में स्टेज पर गाऊंगा।’

रहमान ने आगे बताया, ‘मैंने कहा कि अगर मैं ट्यून से हटकर गाऊंगा, और मुझे ऑस्कर मिल भी जाता है तो भी जिंदगी भर मैं अपमानित महसूस करूंगा। मेरे दिमाग में बस यही बात थी कि मुझे ट्यून के साथ गाना है।’

 

ए आर रहमान को साल 2009 में फिल्म, ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ में उनके गाने, ‘जय हो’ के लिए ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। रहमान के सामने सभी कंटेस्टेंट्स ने उनके गानों पर परफॉर्म किया। शो पर संगीतकार जोड़ी कल्याणजी- आनंदजी के आनंदजी वीरजी शाह भी आने वाले हैं। कंटेस्टेंट्स ने उनके गानों को भी बड़े ही खूबसूरती से गाया।

 

आनंदजी ने कंटेस्टेंट्स की तारीफ में कहा, ‘बहुत खुशी की बात है कि हमारे गानों को इन लोगों ने इतना पसंद किया और सभी सिंगरों ने अच्छा गाया। पुराने दिन याद आने लगे।’

 

सोनी टीवी के शो सुपर डांसर 4 के स्टेज पर भी ये दोनों संगीतकार इस शनिवार और रविवार दिखेंगे। सुपर डांसर शो को रात 8 बजे से देखा जा सकता है जिसे शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु जज करते हैं। इंडियन आइडल शो को रात 9:30 से देखा जा सकता है। इस शो को नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी जज करते हैं।