Indian Idol 12: इंडियन टेलीविजन का प्रसिद्ध सिंगिंग रियलिटी शो का बारहवां सीजन 28 नवंबर से शुरू होने वाला है। इसी बीच सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक कंटेस्टेंट को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद देती हैं। इस शो को हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी मिलकर जज कर रहे हैं।
कुछ दिनों पहले सोनी टीवी ने इंडियन आइडल के ऑडिशन राउंड का एक वीडियो शेयर किया जिसमें कंटेस्टेंट की कहानी सुनकर नेहा कक्कड़ भावुक हो गईं और उन्हें आर्थिक मदद दी। जयपुर के शहजाद अली के पास अपना पक्का मकान नहीं है। शहजाद ने प्रोमो वीडियो में बताया कि वो जयपुर में ही एक कपड़े की दुकान पर काम करते हैं। जब वो छोटे थे तब ही उनके माता- पिता का देहांत हो गया था। उनकी नानी ने उन्हें पाल पोस का बड़ा किया।
शहजाद ने बताया कि उनकी नानी ने बैंक से 5 हज़ार रूपए का लोन लिया तब जाकर वो इंडियन आइडल के ऑडिशन में आए हैं। उनकी बात सुनकर जज नेहा कक्कड़ भावुक हो गईं और बोलीं, ‘मेरी तरफ से आपको और आपके नानी जी को एक लाख रूपए का छोटा सा तोहफा।’ विशाल ददलानी ने भी शहजाद की जोरदार आवाज सुन एक अच्छे गुरु से मिलवाने की बात कही जो उन्हें संगीत की सही शिक्षा देने में मदद करेंगे।
View this post on Instagram
नेहा कक्कड़ शादी के बाद पहला प्रोजेक्ट इंडियन आइडल कर रही हैं। शादी के बाद काम करने को लेकर उन्होंने इंडियन आइडल के वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘इसमें कोई शक नहीं कि मेरी ज़िंदगी पहले भी बहुत खूबसूरत थी। मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं और उन सभी लोगों के प्रति भी, जिनसे मैं अपनी ज़िंदगी में मिली हूं, खासकर इंडियन आइडल से जुड़े लोगों के प्रति। इन सभी लोगों का मेरी सफलता में महत्वपूर्ण योगदान है।’
इंडियन आइडल के सीज़न 11 के विनर पंजाब के 21 वर्षीय सनी हिंदुस्तानी थे। उन्हें जीत की इनाम राशि के रूप में 25 लाख रूपए और एक टाटा अल्ट्रोज़ कार भी मिली थी। टॉप 5 में उनके अलावा रोहित राउत, अद्रिज घोष, एंकोना मुखर्जी और रिधम कल्याण पहुंचे थे।