Indian Idol 11: इंडियन आइल का 11वां सीजन चल रहा है। इस बार के शो का थीम एक देश एक आवाज रखा गया है। देशभर के राज्यों से जुटे कंटेस्टेंंट अपना सुरों से भारतीय दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। शो पर कई सिलेब बतौर मेहमान आते रहते हैं। वहीं इस हफ्ते शो पर बीते जमाने के मशहूर कंपोजर लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल में से प्यारेलाल अपनी पत्नी सुनीला प्यारे लाल शर्मा के साथ पहुंचे। इस वीकेंड के शो को स्पेशल बनाने की कोई कसर कंटेस्टेंट नहीं छोड़ रहे हैं।
शो के सभी कंटेस्टें अपने-अपने आवाज से लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की जोड़ी को ट्रिब्यूट दे रहे हैं। वीकेंड के पहले दिन जहां कई कंटेस्टेंट अपना परफॉर्मेंस दिए जिसको प्यारेलाल ने काफी एन्जॉय किया वहीं 17 नवंबर के एपिसोड में कंटेस्टेंट रिधम कल्याण अपनी गायिकी से ना सिर्फ जजेज का दिल जीतते हैं बल्कि प्यारेलाल और उनकी पत्नी भी उनकी आवाज को सुन काफी प्रभावित होती हैं। इस दौरान विशाल उनकी आवाज से इस कदर भावुक होते हैं कि वह स्टेज पर पहुंच पहले रिधम को गले लगाते हैं उसके बाद उसे कंधे पर उठा प्यारेलाल के पास ले जाते हैं। यह देख सभी लोग हैरान रह जाते हैं।
कैवल्य ने हाल क्या है दिलों का ना पूछो सनम गाना गाकर शो में मौजूद सबका हाल बेहाल कर दिया। अनु मलिक नाचते हुए स्टेज पर पहुंच गए। अनु ने किशोर कुमार के आवाज और कंपोजिंग को सलाम किया
प्यारेलाल की पत्नी सुनीला देवी ने स्तुति से सजने संवरने की टिप्स पूछती हैं जिसपर नेहा उनके लिए एक शायरी बोलती हैं- सजने संवरने की क्या जरूरत है कयामत लाने के लिए तुम्हारी सादगी ही काफी है।
रिधम लक्ष्मीकांत-प्यारे लाल का कंपोजिंग और रफी द्वारा गाया सॉन्ग मस्त बहारों का मैं आशिक को अपनी आवाज देते हैं।
शो में कंटेस्टेंट स्तुति अपनी आवाज में डफली वाले डफली बजा गाने की प्रस्तुति देती हैं जिसके बाद प्यारे लाल काफी खुश होते हैं। प्यारे लाल कहते हैं कि पर्फेक्ट साउंड, रिदम और सब कुछ ठीक था। मुझे खुशी है कि आप बिल्कुल समझ के गाया। इसके बाद प्यारे लाल की पत्नी कहती हैं कि स्तुति बहुत अच्छा गाया तुमने लेकिन देखा हुआ है तुम कुछ फेशियल लगाती हो, काकड़ी और केले भी लगाती हो। तो मुझे भी सीखा दो ना, टिप्स दे दो ना। सुनीला की इस बात पर सभी हंसने लगते हैं। आदित्य नारायण कहते हैं कि प्यारे लाल ऐसे ही इतने सालों से आपको प्यार कर रहे हैं। वहीं जज अनु मलिक प्यारे लाल की तरफ इशारे करते हुए कहते हैं कि असली सोनी महिवाल और हीर रांझा तो यहां बैठे हैं।
सन्नी हिंदुस्तानी की गायिकी ने राहत फतेह अली खान को जैसे अपनी आत्मा में उतार दिया हो। प्यारे लाल ने सन्नी की सिंगिंग को सुन बहुत खुश हुए। सन्नी ने किन्ना सोणा तैनु रब ने बनाया।