Indian Idol Season 11 Episode 1 Written Updates: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ का 11वां सीजन का आगाज हो चुका है। शो में इस बार विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और अनु मलिक जज के तौर पर नजर आ रहे हैं। आज पहले दिन के एपिसोड में 16 साल की कटेंस्टेंट अबोली को देख तीनों जजेज चौंक जाते हैं क्योंकि वो दिखने में 7-8 साल की बच्ची की तरह लगती है उसे गले लगाकर शो की जज नेहा कहती हैं कि मैंं कभी हिम्मत नहीं हारुंगी क्योंकि जब भी मैं हिम्मत खोने लगूंगी तो आपकी स्माइल को याद करूंगी तुम मेरी आइडल हो।
वहीं पहले दिन शो पर कई कंटेस्टेंट परफॉर्म करते नजर आए। आज के दिन सबका ध्यान खींचा ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स’ के विजेता रह चुके अजमत हुसैन ने अजमत शो के दौरान काफी नर्वस नजर आए और शो में आगे आने से मना करते हुए दिखाई दिए लेकिन बाद में जजेज ने उन्हें काफी मोटिवेट किया और अजमत शो में आगे आने के लिए तैयार हुए। शू पॉलिस करने वाले कटेंस्टेंट सनी ने भी काफी शानदार प्रदर्शन किया। सनी को देख अनु मलिक ने कहा कि तुम नुसरत फतेह अली खां जैसा गाते हो।
मालूम हो कि नेहा कक्कड़ साल 2006 में बतौर कंटेस्टेंट इंडियन आइडल का हिस्सा बनी थीं। इस सीजन में नेहा ने शानदार गायकी करते हुए अपने हुनर को साबित कर दिया था। गौरतलब है कि इस बार इंडियन आइडल शो को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले सारे गा मा पा और राइजिंग स्टार शो होस्ट किया है।
Highlights
पहले दिन शो पर 10 कंटेस्टेंट अगले राउंड के लिए सिलेक्ट हुए। इस सीजन को हर बार की तरह ही नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और अनु मलिक जज कर रहे हैं। आज के शो में रोहित राउत, अजमत हुसैन, राहुल खरे, जन्नबी दास, सनी, अदरिज घोष, अबोली, चेल्सी बेहुरा और दीपक मलिक ने अपनी आवाज से दर्शकों को इम्प्रेस किया।
आज के शो में शू पॉलिस करने वाला सनी ने अपने गाने से जजेज समेत सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।
शुभोदीप ने गाया शानदार गाना मिला अगले राउंड का टिकट
फिलहाल स्टेज पर नकली मुछ लगाके कटेंस्टेंट गाना गाने आए हैं।
टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' का 11वां सीजन का आगाज हो चुका है और शो को सोशल मीडिया पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
16 साल की अबोली को देख तीनों जजेज ने उसके इरादों की तारीफ की और भविष्य के लिए उसे बधाई दी।
अबोली गा रही हैं नैना सॉन्ग
16 साल की अबोली की कहानी सुन दंग रह गईं नेहा कक्कड़, कहा- तुम मेरी आइडल हो
पल्लव आएंगे दूसरे राउंड में
पल्लव गा रहे हैं राहत फतह अली खान के द्वारा गाया गया गाना दिल तो बच्चा है जी
पल्लव हैं खाना बनाने के शौकीन क्या आज अपनी सिंगिंग से कर पाएंगे जजेज को इंप्रेस
हालात से टूट चुके अजमत को जजेज ने काफी मोटिवेट किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर जजेज का जमकर तारीफ हो रही है।
अजमत अपना खोया हुआ नाम वापस पाना चाहते हैं अजमत ने इससे पहले 8 साल की उम्र में कई शानदार गाने गाये थे
सनी ने गाया था शानदार गाना
अजमत ने किया शो में आगे आने से मना। अजमत कह रहे हैं कि बचपने में जो गाना देखते हुए वो बड़े हुए थे लेकिन अब वैसे गाने नहीं आ रहे हैं।
विशाल ने किया अजमत को मना
अजमत गा रहे हैं मैं हवा हूं सॉन्ग main hawa hoon kahan watan mera
अजमत ने बताया कि वो नशे के चक्कर में बरबाद हो गए थे और वो अपना समय वापस लाना चाहते हैं और अपनी खोई पहचान पाना चाहते हैं।
'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' का विजेता अजमत ने 8 साल तक गुमनामी की जिंदगी जी अब देखना होगा कि क्या वो जजेज को इप्रेंस कर पाएंगे या नहीं।
'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' का विजेता अजमत हुसैन शो के दौरान गाने से मना कर देता है जिसके बाद जजेज उसे मनाते हुए नजर आएंगे।
पंजाब के सनी ने लूटा जजेज समेत दर्शकों का दिल
दर्शकों ने किया सनी के फेवर में ट्विट
सनी आ रहे हैं दूसरे round में सनी को मिला तीनों जजेज से हां। नेहा ने कहा कि कम पड़ गए हैं मेरे पास शब्द तो अनु मलिक ने कहा कि मेरे सामने मुझे लगा कि जैसे नुसरत अली खान साहब खड़े हैं।
सनी का आगे के राउंड में जाना लगभग तय है उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान मेला लूट लिया है अब बस इंतेजार है तीनो जजेज के हां की।
सनी गा रहे हैं गाना Afreen Afreen
सनी जूते पॉलिश करके करते हैं गुजारा उनकी मां बेचती हैं गुब्बारा क्या उनका मुम्बई आने का सपना पूरा हो पाएगा।
पवन कुमार ने की बेसुरे पन की हदे पार
पवन कुमार ने शुरू किया अपनी बेसुरी आवाज में गाना
10 वीं के छात्र ने लगाया ऐसा सुर की का जजेज हो गए बेहाल
कटेंस्टेंट गा रहे हैं विशाल का सॉन्ग मलहारी
रोहित आ रहे हैं मुम्बई अनु मलिक खड़े हुए अपनी सीट पर
रोहित ने गाया शानदार गाना उनका मुम्बई आना लगभग तय है
रोहित दिल से रे गाना गा रहे हैं। उनकी आवाज को जजेज काफी पसंद कर रहे हैं।
मराठी सिंगर रह चुके हैं रोहित। रोहित ने शुरू किया गाना
सुष्मिता आ रही हैं मुम्बई तीनों जजेज ने किया हां
सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म का गाना गा रही हैं सुष्मिता
सुष्मिता गुहा गुप्ता गाने वाली हैं गाना
मशहूर गायक ने दी शुभकामनाएं
इस बार इंडियन आइडल शो को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले सारे गा मा पा और राइजिंग स्टार शो होस्ट किया है।
टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' का 11वां सीजन आज से शुरू होने वाला है। शो में इस बार विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और अनु कपूर जज के तौर पर नजर आएंगे।