Indian Idol 11: बॉलीवुड सिंगर और टिकटॉक स्टार नेहा कक्कड़ का बेशक टीवी अभिनेता हिमांश कोहली से ब्रेकअप हो गया हो लेकिन उनके दिल में अब भी अपने एक्स के लिए प्यार है। जी हां, यह बात हम नहीं बल्कि उनका एक वायरल वीडियो भी बयां कर रहा है। सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड के लिए चन्ना मेरेया गाना गाती दिख रही हैं।

बता दें कि यह वीडियो सोनी टीवी के सिंगिंग रिएयलिटी शो Indian Idol सीजन 11 के सेट है जहां पर नेहा बतौर जज पहुंची और इस दौरान पहले उन्होंने शो में आए कंटेस्टेंट का चन्ना मेरेया गाना सुना। गाना उनके दिल को ऐसे छुआ कि वह खुद को नहीं रोक पाईं और उन्होंने सबसे सामने कहा, ‘यह गाना मैं यहां अपने एक्स बॉयफ्रेंड के लिए गाना चाहूंगी।’

फिर नेहा ने बिना बैकग्राउंड म्यूजिक के अपनी सुरीली आवाज में चन्ना मेरेया गाना गाकर न सिर्फ शो से जुड़े कंटेस्टेंट का दिल जीता बल्कि रियएलिटी शोज के दर्शकों का भी मनोरंजन करवाया। बाद में शो के होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण ने नेहा से कहा कि इस गाने के बाद मैं एक ही बात कहूंगा….’इसमें तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता।’ इसके बाद आदित्य मजाकिया अंदाज में नेहा से कहते हैं कि आज तो मैं तुमसे शादी करके जाउंगा और फिर बजने लगता है सलमान की फिल्म मुझसे शादी करोगी का टाइटल सॉन्ग।

बीते ही साल नेहा का हिमांश से ब्रेकअप हुआ था। दोनों के अलग होने की वजह इंडियन आइडल का एक कंटेस्टेंट था। इसी कंटेस्टेंट की वजह से हिमांश अपनी गर्लफ्रेंड पर शक करते थे जिससे नेहा को काफी परेशान रहती थी। ब्रेकअप के बाद दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था। नेहा भले ही अब अपने काफी आगे बढ़ गई हों लेकिन दिल से हिमांश को वह अब तक नहीं भुला पाईं। सिंगिंग शो के इस एपिसोड के दौरान जानी-मानी कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाच्या भी मौजूद थे। दोनों ने शो के मंच पर अपनी दूसरी सालगिरह भी मनाई। इंडियन आइडल के यह वीडियो नेहा के फैंस शेयर कर रहे हैं और उनकी लाइफ में फिर से प्यार की बरसात हो जैसी दुआंए कर रहे हैं।