India’s Best Dancer Premier Episode: डांस के दीवानों को जिस घड़ी का इंतज़ार था वो अब खत्म होने वाला है। सोनी टीवी पर ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ का आज से आगाज हो चुका है। इस शो में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस और गीता कपूर बतौर जज नजर आएंगे। वहीं मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे। शो के जजेज के हिसाब से ये सो डांसिंग को एक अलग लेवल पर लेकर जाएगा। इसमें कंटेस्टेंट को जजेज को इंप्रेस करने के लिए सिर्फ 90 सेकेंड्स का मौका मिलेगा, जो भी कंटेस्टेंट ऐसा करने में सफल हुए वो शो का हिस्सा बनेंगे।

इंडियाज बेस्ट डांसर्स के मंच पर ऑडिशन के लिए बेहतरीन डांसर्स ने अपना हुनर पेश किया। लेकिन इस दौरान एक कंटेस्टेंट ने जज सहित ऑडियंस को अपने डांस और हौसले से इमोशनल कर दिया। दरअसल सूरज नाम के इस कंटेस्टेंट की लंबाई सामान्य लोगों से काफी कम थी, लेकिन उसका जुनून आम लोगों से कहीं ज्यादा, सूरज ने जब स्टेज पर आ कर डांस का शानदार नजारा पेश किया तो उसे देख कर जज हक्के-बक्के रग गए, शो की जज गीता कपूर को सूरज ने अपनी दर्द भरी दास्तां सुनाते हुए बताया कि एक समय ऐसा भी था जब उसके मां बाप को लगा था कि अब वो कभी डांस नहीं कर पाएगा। जिसके बाद गीता ने इमोशनल हो कर कहा कि आप देश के लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा की तरह हैं।

Live Blog

Highlights

    21:26 (IST)29 Feb 2020
    पुणे की मृतुजा ने किया लावणी, मिला शो का बैज

    पुणे की मृतुजा ने लावणी को परफॉर्मेंस के लिए चुना। मृतुजा ने कहा कि बचपन से डांस का पैशन था। डांसर बनने को लेकर मृतुजा ने कहा कि ये सब मेरे मम्मी पाप की वजह से है। 

    21:07 (IST)29 Feb 2020
    कंटेस्टेंट के साथ उसके मामा ने गीता को इंप्रेस करने के लिए किया जबरदस्त डांस

    कंटेस्टेंंट डेविड ने ऑडिशन पर अपने साथ मामा को लेकर आए थे। जजेज को इंप्रेस करने के बाद डेविड के मामे गीता कपूर इंप्रेस करने के लिए शानदार डांस किया। 

    20:34 (IST)29 Feb 2020
    मुकुल का डांस देख मलाइका ने दिया फ्लाइंग किस

    कंटेस्टेंट मुकुल ने अपने डांस से जजेज का दिल तो जीता ही अपने रिश्ते को लेकर भी एंटरटेन करते नजर आए। मुकुल के डांस से इंप्रेस होकर मलाइका ने फ्लाइंग किस दिया जिसपर मुकुल शरमा गए। वहीं सेट पर मुकुल की गर्लफ्रेड सोना भी आईं थी। सोना ने कहा कि मुकुल उनसे काफी डरते हैं।

    20:20 (IST)29 Feb 2020
    सांवले रंग को लेकर अकीब पर कसते थे फब्तियां

    अकीब ने अपने सांवले रंग को लेकर स्कूल के वाकए का जिक्र करते हुए कहा कि लोग कहते थे देखो काला आ गया। अपने रंग पर बोलते हुए अकीब काफी भावुक हो जाते है। गीता कहती हैं ये नाम अब दुनिया याद रखेगा। अकीब इस दौरान अपना लिखा एक रैप भी सुनाते हैं जिसको सुन लुइस सैल्युट करते हैं।

    20:14 (IST)29 Feb 2020
    पश्चिम बंगाल के अकीब ने डांस से किया जजेज को इंप्रेस

    तुझ संग बैर लगाया गाने पर कंटेस्टेंट अकीब ने काफी प्रभावशाली परफॉर्मेंस दिया। हर मूव्स पर जजेज आश्चर्य हो रहे थे। अकीब पश्चिम बंगाल से हैं। जजेज ने अपने कमेंट में कंटेस्टेंट के सभी मूव्स को सराहा और अगले राउंड के लिए चुन लिय़ा गया। 

    19:43 (IST)29 Feb 2020
    90 सेकेंड में जजेज को करना होगा इंप्रेस

    इस सीजन के शो में कंटेस्टेंट को जजेज को इंप्रेस करने के लिए सिर्फ 90 सेकेंड्स का मौका दिया जाएगा। जो भी कंटेस्टेंट ऐसा करने में सफल हुए वो शो का हिस्सा बनेंगे।  ऐसे में कंटेस्टेंट के लिए ये सीजन काफी मुश्किल भरा होने वाला है।

    19:34 (IST)29 Feb 2020
    कंटेस्टेंट का डांस देख जजेज हुए इमोशनल