Hiten Tejwani, Bigg Boss 11 Contestant: छोटे पर्दे के सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ का 11वां सीजन शुरू हो चुका है। टीवी एक्टर हितेन तेजवानी घर के पहले सदस्य के तौर पर सेट पर पहुंचे। हितेन की एंट्री सेट पर उनकी पत्नी गौरी प्रधान तेजवानी संग की गई एक डांस परफॉर्मेंस से हुई। हितेन ने प्रेम रतन धन पायो गाने पर डांस परफॉर्मेंस दी। बता दें कि हितेन 2009 से 2014 तक टीवी शो पवित्र रिश्ता का हिस्सा रहे थे और इस दौरान वह टीवी का मशहूर चेहरा बन गए थे। इसके वह सन 2016 में आई फिल्म सांसें और थोड़ा लुत्फ-थोड़ा इश्क में भी उन्होंने काम किया है। बता दें कि 2001 से 2003 तक छोटे पर्दे पर प्रसारित किए गए शो कुटुंब में भी हितेन ने काम किया था।
शो पर पहुंचने के बाद हितेन को एक अजीब झूले पर बिठा कर पड़ोसियों ने सवाल-जवाब किए। इन सवालों की फेहरिस्त में पड़ोसी सब्यसांची ने उनसे पहला सवाल पूछा। सब्यसांची ने पूछा कि वह बहुत अच्छे एक्टर हैं औऱ काफी वक्त तक टीवी पर छाए रहने के बाद अचानक गायब से हो गए। तो वह बिग बॉस सीजन 11 में क्या करने आए हैं। इस सवाल के जवाब को हितेन ने घुमा दिया और कहा कि असल में बाहर इस तरह के झूले नहीं मिलते तो वह शो पर झूला खाने आए हैं। इस पर सब्यसांची ने पूछा कि तो क्या वह वहीं झूला खाते रहेंगे। जवाब में हितेन ने कहा कि मैं यहां भी झूला झूलूंगा और घर के अंदर भी। आप भी आकर कभी मुझे जॉइन क्यों नहीं करते।
शो में हितेन की एंट्री देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
पड़ोसियों द्वारा सवाल घुमा दिए जाने के बाद खुद सलमान ने हितेन से पूछा कि आपसे लगातार संपर्क करते रहने पर आप क्यों तमाम शोज को ना कहते रहे। इस पर हितेन ने बताया कि क्योंकि मुझे बार बार एक ही तरह के रोल्स ऑफर किए जा रहे थे और मैं कुछ नया करना चाहता था इसलिए मैंने शो नहीं किए। हितेन स्वभाव के काफी शांत हैं और ऐसा लगता है कि वह शो में लंबी पारी खेंलेगे। बाकी तो वक्त ही बताएगा।
