सीरियल ये ‘रिश्ता क्या कहलाता है’ से फेम पाने वाली टीवी एक्ट्रेस हिना खान आजादी का जश्न कुछ खास तरीके से मना रही हैं। टीवी की दुनिया में अपनी अलग पहचान रखने वाली हिना खान ने स्वतंत्रता दिवस के दिन को और भी खूबसूरत बनाने के लिए ‘वंदे मातरम’ गाया। जी हां, इतना ही नहीं इस दौरान वह सुर और ताल के साथ मगन हो कर ‘वंदे मातरम’ गाती हुईं नजर आईं। दरअसल , टेलीविजन की एक्ट्रेस हिना ने 15 अगस्त के मौके पर वंदे मातरम गीत रिकॉर्ड किया। यह गीत उन्होंने एक शो के लिए रिकॉर्ड करवाया। इसके चलते यह गीत कई चैनल्स पर भी दिखाई देगा।
माना जा रहा है कि इस गीत को गाने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन्स भी आ सकते हैं। वहीं इसको लेकर हिना का कहना है कि जिन्हें ‘वंदे मातरम’ कहना ठीक नहीं लगता तो यह उनका निजि फैसला हो सकता है। उन्होंने कहा , ‘ वंदे मातरम गाने से अगर किसी को इनकार है तो वह उनका निजि फैसला हो सकता है, मुझे उस इनकार से कोई दिक्कत नहीं है। वहीं अगर मैं वंदे मातरम गाती हूं तो यह मेरा निजि फैसला और पसंद है। इस पर किसी को ऐतराज करने का कोई हक नहीं। ‘
वहीं हिना ने इस वीडियो को अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। उनके फैंस उन्हें गाना गाता देख काफी खुश हैं। हिना के अकाउंट पर कई लोगों ने कॉमेंट करते हुए उनके गायन को बहुत सराहा है। हिना के फैंस को उनका ये गाने वाला नया अवतार काफी पसंद आ रहा है।
A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on
बता दें, हिना खान ने 2009 में यह रिश्ता क्या कहलाता है से टीवी की दुनिया में कदम रखा। इस सीरियल में उन्होंने मुख्य किरदार ‘अक्षरा’ को निभाया। हिना स्टार प्लस के अन्य धारावाहिक सपना बाबुल का…बिदाई, चाँद छुपा बादल में और मास्टरशेफ इंडिया कुकिंग शो 3 में अतिथि भूमिका में दिख चुकी हैं। तो वहीं हिना खान ने स्पेन में रिएलिटी टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के आठवें सीजन में भी भाग लिया था।