कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन-11 की विनर ट्रॉफी शिल्पा शिंदे के नाम हो चुकी है। बिग बॉस का यह सीजन विवादों में रहा। कंटेस्टेट के बीच होने वाली लड़ाई-झगड़े ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान हिना खान काफी स्लो नजर आईं। इतना ही नहीं उन्होंने कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले शो एंटरटेनमेंट की रात में भी बिग बॉस-11 के को-कंटेस्टेंट रहीं शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा के साथ काम करने से इंकार कर दिया। बता दें कि चैनल बिग बॉस सीजन-11 के टॉप-4 फाइनलिस्ट के साथ शो करना चाहता था। जिसके बाद आखिरी समय पर अर्शी खान को बुलाया गया।

न्यूड तस्वीरें, सेक्स रैकेट से लेकर हिजाब पर फतवा, अर्शी खान से जुड़े 8 सबसे बड़े विवाद

Bigg Boss 11, Arshi Khan, Hiten Tejwani, Bigg Boss 11, Priyank sharma, contestant Arshi Kha, bigg boss 11, bigg boss season 11, bigg boss 11, बिग बॉस 11, bigg boss 11 bigg boss season 11 episode, bigg boss news, bigg boss 11 full episode, hina khan, vikas gupta, shilpa shinde, priyank sharma, aakash dadlani, luv tyagi, punish sharma, vikas gupta, television, entertainment, jansatta
बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट अर्शी खान। (Photo Source: Twitter)

शो में शिल्पा और हिना खान भी आपस में लड़ती नजर आईं। एक-दूसरे से दोस्ती न होने के बाद भी शिल्पा और हिना ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। शो की विनर ‘भाबी जी घर पर हैं’ की पूर्व अंगूरी भाभी यानी कि शिल्पा शिंदे रहीं तो वहीं फर्स्ट रनरअप हिना खान रहीं। कहा जा रहा है कि शो के अंत तक पहुंचने के बाद भी खिताब न जीत पाने का मलाल हिना खान को है, लेकिन फैंस के मिले सपोर्ट और वोट के कारण वह खुश हैं।

स्पॉटबॉय रिपोर्ट के अनुसार, हिना खान से जब इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कोई भी वैलिड कारण नहीं बताया। हिना ने कहा कि उन्हें घर पर रहना था इसलिए उन्होंने शो करने से इंकार कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, हिना का कहना है कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं शो के अंत कर रहूंगी। टॉप-2 में जाना मेरे लिए बहुत बड़ा अचीवमेंट हैं। हिना को लगता था कि वह सीजन के बीच में ही बाहर हो जाएंगी।