Hina Khan, Bigg Boss 11 Contestant: बिग बॉस सीजन 11 में हिना खान की एंट्री एक डांस परफॉर्मेंस के साथ हुई। उन्होंने ‘लग जा गले’ और ‘तू है हीरो मेरा’ गाने पर सोलो डांस परफॉर्मेंस दी। उनके साथ खुद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी डांस किया। हिना खान यूं तो टीवी इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा है लेकिन फिर भी यदि आप उन्हें नहीं जानते हैं तो बता दें कि छोटे पर्दे पर ये रिश्ता क्या कहलाता है धारावाहिक का महत्वपूर्ण हिस्सा रह चुकीं हिना ने नाग और नागिन, डेथ टु प्रोम और द लिफ्टिंग ऑफ द वेल जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा हाल ही में हिना फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी के 8वें सीजन का हिस्सा रही थीं और उन्होंने सेमी फाइनल्स तक का सफर तय किया था।

2 अक्टूबर को जन्मी हिना ने बिग बॉस के घर में ही अपना जन्मदिन मनाया। हिना अपने परिवार की इकलौती बेटी हैं और जैसा कि सलमान से स्टेज पर कहा कि उनके परिवार ने उन्हें बडे़ नाजों से पाला है। सलमान ने सेट पर खुलासा करते हुए बताया कि हिना को देख कर उन्हें अपने एक बांद्रा वाले दोस्त की याद आती है क्योंकि खबर है कि शो का प्रीमियर शुरू होने से पहले ही हिना शो के लॉन्च से लेकर इवेंट, एपिसोड्स और फिनाले तक के कपडे़ तैयार करवा चुकी हैं। सलमान ने बताया कि किस तरह हिना पिछले 8 साल से एक ही शो कर रही थीं। हिना को भी उसी झूले पर लटकाया गया जिस पर पहले हितेन को लटकाया गया था। इसी झूले पर हिना ने गाना भी गाया।

बिग बॉस के घर में हिना खान की एंट्री देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

हिना से पड़ोसियों ने कुछ सवाल भी पूछे। सवाल सब्यसांची ने पूछा कि आपको घर में किसी रानी की तरह ट्रीट किया जाता है तो आप घर के अंदर किस तरह सर्वाइव करेंगी। इसके जवाब में हिना ने बताया कि उन्हें घर के सभी काम आते हैं। उन्होंने कहा कि स्पेन में दो महीने तक उन्होंने अपने कपड़े खुद धोये थे। इस पर हिना को सब्यसांची ने हिना को ड्रामा क्वीन भी कहा।