कल बिग बॉस का तीसरा एपिसोड कलर्स पर प्रसारित किया गया। दूसरे एपिसोड में दर्शकों को शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच नोक-झोंक देखने के मिली थी। दोनों की लड़ाई काफी पुरानी है। शिल्पा का मानना है कि भाबीजी घर पर हैं से उन्हें रिप्लेस करने के पीछे विकास का बहुत बड़ा हाथ है वहीं गुप्ता ने इसके लिए एक्ट्रेस के अनप्रोफेशनल रवैये को जिम्मेदार ठहराया। कल प्रसारित हुए एपिसोड में भी विकास और शिल्पा एक दूसरे को अप्रत्यक्ष रूप से कहते हुए दिखाई दिए। वहीं आकाश ददलानी के साथ बातचीत करते हुए शिंदे विकास के बारे में डिस्कस करती हुई दिखीं। इन सब के बीच बिग बॉस ने पहले एविक्शन की घोषणा की।

सभी प्रतिभागियों को किन्हीं दो कंटेस्टेंट्स को कारण बताते हुए नॉमिनेट करना था। वो जिसे नॉमिनेट करना चाहते हैं उसके चेहरे पर लाल मोहर लगानी थी। इसके बाद सभी ने एक दूसरे को नॉमिनेट किया। सबसे ज्यादा वोट शिल्पा शिंदे को मिले। इसके बाद जुबैर, हिना और ज्योति का नाम था। वोटिंग के बाद ये पांचों इस हफ्ते डेंजर जोन में थे। लेकिन कहानी को नया मोड़ देते हुए बिग बॉस ने आखिरी निर्णय लेने का फैसला पड़ोसियों पर डाल दिया। उन्होंने पड़ोसियों को किसी एक नॉमिनेटिड सदस्य को बचाने और दो को नॉमिनेट करने की ताकत दे दी। जिसके बाद पड़ोसियों ने हिना खान को बचा लिया और अर्शी खान के साथ ही बंदगी कालरा को नॉमिनेट कर दिया।

अपने नॉमिनेशन से गुस्साई अर्शी खान ने पड़ोसियों को चाय देने से मना कर दिया। तीसरे दिन के एपिसोड का हाइलाइट रहा विकास गुप्ता द्वारा आकाश ददलानी को मर्द और औरत के बीच के फर्क को बताना। उन्होंने एनआरआई के फेमिनिन जेस्चर का मजाक उड़ाया। जिसपर आकाश ने कहा कि फेमिनिन होने में कोई बुराई नहीं हैं और उन्हें अपने से बड़ों की इज्जत करनी चाहिए।

वीजे बेनफ्शा सोनावाला और कॉमनर ज्योति कुमारी के बीच भी लड़ाई देखने को मिली। ज्योति ने बेनफ्शा से अपने काम से काम रखने को कहा। इसके बाद नॉमिनेशन की प्रक्रिया के दौरान कुमारी ने शिल्पा और बेनफ्शा को नॉमिनेट किया और उनके चेहरे पर बहुत जोर से मोहर लगाई। जिसके लिए उन्हें सभी ने डांटा कि आराम से मोहर लगाओ।

https://www.jansatta.com/entertainment/