Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Meiin: बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन रेखा स्टार प्लस के शो, ‘गुम है किसी के प्यार में’ के नए प्रोमो में बेहद ही खूबसूरत लुक में नज़र आईं हैं। शो के स्पेशल प्रोमो में रेखा को फीचर किया गया है। प्रोमो में रेखा किसी नए ट्विस्ट की तरफ इशारा कर रही हैं जो विराट (नील भट्ट), पत्रलेखा (ऐश्वर्या शर्मा) और साई (आयशा जोशी) की जिंदगी में आने वाला है। शो में सम्राट (योगेंद्र विक्रम सिंह) की री-एंट्री से ये सभी ट्विस्ट आने वाले हैं।

प्रोमो में रेखा कांजीवरम साड़ी और सुंदर झुमके पहने बला की खूबसूरत लग रहीं हैं। रेखा प्रोमो में प्यार और फर्ज की बातें करती नजर आईं हैं। वो कह रही हैं, ‘ये इश्क भी कैसे कैसे इम्तहानों से गुजरता है, जो कल तक सिर्फ़ एक फर्ज था, आज मोहब्बत बन चुका है। लेकिन प्यार और ऐतबार साथ-साथ कहां चल पाते हैं।’

वो आगे कह रही हैं, ‘ऐसे में अतीत आंधी बनकर लौट आए तो? मुरझाए हुए लम्हों की यादें ताज़ा हो जाती हैं। न चाहते हुए भी कल का प्यार आज का फर्ज बन गया है।’ इस प्रोमो को स्टार प्लस के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘फर्ज के आगे एक बार फिर मजबूर खड़ा है प्यार। अब क्या फैसला सुनाएगी फर्ज और मोहब्बत की ये दास्तां।’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

हमारे सहयोगी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस को एक सूत्र ने बताया कि सम्राट की री एंट्री से शो में अब ट्विस्ट आने वाला है। सूत्र ने कहा, ‘पत्रलेखा अभी भी विराट से प्यार करती है, ये जानने के बाद सम्राट फैसला करेगा कि वो उसे तलाक दे दे। विराट जिसने वादा किया था कि वो जीवनभर उसका दोस्त बना रहेगा, लेकिन अब उस पर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी आ जाएगी। इधर विराट को साई से प्यार हो चुका है। भावनाओं की यह उथल-पुथल कहानी में दिलचस्प मोड़ लाएगी।’

 

शो के प्रोड्यूसर ने रेखा के प्रोमो में शामिल होने को लेकर कहा कि उनके आने से प्रोमो में जादू हो गया है। उनका यह भी कहना है कि बहुत सोच समझ कर प्रोमो तैयार किया गया है जिसमें रेखा जी ने अपने परफॉर्मेंस से जादू कर दिया।