बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रह चुके टीवी स्टार गौरव चोपड़ा ने अपनी गर्लफ्रेंड हितीशा से गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था। गौरव ने अपनी शादी में व्हाइट कलर की शेरवानी और मेहरून शॉल पहना हुई थी। वहीं गौरव की दुल्हन हितीशा ने लाल रंग के लहंगे के साथ भारी सोने के गहने पहने हुए थे। इसके चलते सोशल मीडिया पर गौरव और हितीशा की शादी की तस्वीरें खूब शेयर की जा रही हैं। गौरव अब तक कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं।

गौरव टीवी सीरीज ‘साड्डा हक’ में प्रोफेसर अभय सिंह रणावत का किरदार निभाते नजर आए थे। इससे पहले गौरव ‘डोली अरमानों की’, गुलमोहर ग्रैंड, रूबी-डूबी हब-डब, लावण्या, पिया का घर, कभी हां कभी ना, कर्मा, लेफ्ट राइट लेफ्ट , घर की लक्ष्मी – बेटियां, नच बलिए 2, पति पत्नी और वो, सावधान इंडिया और बिग बॉस 10 में भी नजर आ चुके हैं।

https://www.instagram.com/p/BfZE0-eAmRy/?tagged=gauravchopra

कुछ वक्त पहले तक गौरव चोपड़ा और टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय के रिलेशनशिप की खबरों ने खूब जोर पकड़ा हुआ था। इस दौरान मौनी रॉय और गौरव ने साथ काम भी किया। दोनों स्टार्स इमेजिन टीवी चैनल के शो ‘पति पत्नी और वो’ में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए थे। एक दूसरे को लंबे समय से डेट करने के बाद गौरव और मौनी एक दूसरे से आपसी सहमती से अलग हो गए थे। इससे पहले गौरव का नाम ‘पिया का घर’ एक्ट्रेस नारायणी शास्त्री से भी जुड़ा था। दोनों कपल के तौर पर डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए’ में साथ नजर आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरव और नारायणी के बीच मौनी के आने से दोनों का रिलेशनशिप नहीं चल पाया।

Tv actor Gaurav Chopra, Former Bigg Boss contestant, Tv actor Gaurav Chopra got married, Tv actor Gaurav Chopra with girlfriend, Tv actor Gaurav Chopra with Hitisha, Tv actor Gaurav Chopra, see pictures and video of private ceremony, Gaurav Chopra private ceremony, gaurav chopra ex boyfriend of mouni roy, gaurav chopra ex boyfriend of mouni roy, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news
टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा ने गर्लफ्रेंड हितीशा से की शादी
टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा ने गर्लफ्रेंड हितीशा से की शादी

https://www.jansatta.com/entertainment/