BKU नेता पुष्पेंद्र सिंह ने बीजेपी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप हमारी खाल उधेड़ रहे हैं, अंत में आप रोड पर आ जाएंगे। BKU नेता ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले तेल की कीमतें बढ़ती थीं तो ये अपना कुर्ता फाड़कर प्रदर्शन करने लग जाते थे। अब ये दूसरी भाषा बोल रहे हैं। उनका कहना था कि सरकार लोगों की भावना से खेलने का काम कर रही है। उसकी नीतियां आम लोगों को गर्त में धकेलने वाली हैं।
ऐंकर रोहित सरदाना ने उनसे कहा कि नोटबंदी, जीएसटी का सबने विरोध किया पर ये तो आज कानून बन चुके हैं। लॉकडाउन का भी विरोध किया गया पर आज सभी कह रहे हैं कि भारत ने सही समय पर सही कदम उठाकर कोरोना को काबू किया। किसान बिलों का जिक्र कर उन्होंने कहा कि अगर बात वोट बैंक की होती तो ये सारे फैसले नाराज करने वाले थे लोगों को।
पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि एक स्टेज आने के बाद सभी की आंखें खुल जाती हैं। आज युवा, किसान और व्यापारी सभी लोग परेशान हैं। तेल 90-100 पर सरकार बेच रही है। मीडिया का भी बुरा हाल कर रखा है। कोई ट्वीट करे तो उसे जेल में डाल दिया जाता है। सरकार ने इस तरह का माहौल बना रखा है कि आम आदमी अपनी बात कहने भी डरता है।
किसान नेता ने कहा कि लोकतंत्र में हमारा यह अधिकार है कि हम आंदोलन कर सकें। उनका कहना था कि बीजेपी चाहती है कि हम बैठे-बैठे मर जाएं। हम आपके खिलाफ वोट देंगे। उनका कहना था कि सरकार किसानों का दमन कर रही है। किसानों को दिल्ली में घुसने तक नहीं दिया गया। वो बार्डर पर बैठकर महीनों से अपनी मांग पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने सरकार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हमारे और उनमें केवल एक ही अंतर है कि वो वोट की ताकत लेकर दिल्ली में बैठे हैं। उनका कहना था कि सरकार महलों में बैठी है और किसान सड़क पर। सरकार को केवल एक ही चीज समझ में आती है और वह है वोट की चोट। अब किसान इसी चोट से सरकार को जगाने का काम करेगा। किसान बीजेपी को हराने का काम करेगा।