कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर से छोटे परदे पर वापसी करने जा रहे हैं। कपिल का नया शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ 25 मार्च से सोनी एंटरटेनमेंट पर शुरू होने जा रहा है। खबरों की मानें तो कपिल के लिए वापसी आसान नजर नहीं आ रही है। कहा जा रहा है कि कपिल के दूसरे एपिसोड की शूटिंग के लिए ‘बागी-2’ के स्टार टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के साथ शूट कैसिंल कर दी है। दोनों शो पर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आने वाले थे। जिसके कारण फैमिली टाइम की 19 मार्च की होने वाली शूटिंग कैसिंल करनी पड़ी और अगले दिन आयोजित होने वाला प्रेस लॉन्च भी स्थगित करना पड़ा। हालांकि कपिल शर्मा ने ट्विटर गुस्सा जाहिर करते हुए शूट कैसिंल होने की खबर को नकार दिया।

कपिल ने ट्वीट कर लिखा, टाइगर हमारे साथ शूट करने ही वाले नहीं थे तो शूटिंग कैसिंल होने का सवाल ही पैदा नहीं होता। कुछ तो प्रमाणिकता रखा करो यार। ट्विटर अब क्या एक्सप्लेनेशन देने के लिए ही रह गया है। टाइगर श्रॉफ को बागी- 2 के लिए ढ़ेर सारी बधाई। जल्द ही आपसे मिलता हूं। कपिल ने 24 मार्च को एक अन्य ट्वीट किया और शो के ऑन एयर होने की तारीख का खुलासा किया। कपिल का नया शो 25 मार्च को रात 8 बजे से ऑन एयर होगा।

Aisha Sharma, Akshay Kumar new costar, Aisha Sharma in akshay kumar movie, Aisha Sharma with sonakshi sinha, Aisha Sharma, see aisha sharma hd pictures, Aisha Sharma news, entertainment news, bollywood news, television news

इंडियन एक्सप्रेस ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया, ”शो की शूटिंग सही जा रही है। कपिल का शो पहले से ही हिट होता नजर आ रहा है, जिसके कारण लोग कपिल की छवि को खराब करना चाहते हैं। कुछ समय पहले ही कपिल ने सुनील के ट्विटर वॉर हुआ था हालांकि वह लॉन्च रद्द करने का कारण नहीं था। कुछ तकनीकी खराबी के कारण शूट कैसिंल करना पड़ा, इसलिए अगले दिन मीडिया को भी होस्ट नहीं किया जा सका। दिशा पटानी और टाइगर हमारे साथ शूट करने वाले नहीं थे, तो शूटिंग कैसिंल होने का सवाल ही नहीं उठता। यह लांच एपिसोड था जिसे शूट होना था।