Bigg Boss Season 11 Episode 2: छोटे परदे के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 11 का आगाज़ हो चुका का है. पहला एपिसोड प्रतिभागियों के बीच नोकझोंक और जान पहचान से लबरेज़ रहा। दर्शकों को शो के पहले एपिसोड में ही इस बात का पूरा एहसास हो गया की ये सीज़न विवादों और लड़ाई झगड़ों के नाम रहने वाला है। दूसरे एपिसोड की शुरुवात में दर्शकों को इस बात का बिलकुल अंदाजा नहीं रहा होगा की शुरुआत ही एक नए विवाद के साथ होगी। शुरू में ही २ कंटेस्टेंट आपस में भिड़ गए।
गौरतलब है कि बिग बॉस सीज़न 11 में इस बार 18 कंटेस्टेंट शामिल किये गए हैं। कॉमनर्स की संख्या पिछले सीज़न के मुकाबले काफी कम है। फिलहाल गेम की रणनीति कुछ साफ़ नहीं समझ आ रही। ऐसा लगता है की पड़ोसियों को घर के सदस्यों को परेशान करने का काम दिया हुआ है। आगे देखना ये होगा कि बिग बॉस सीज़न 11 दर्शकों के लिए क्या कुछ ख़ास लेके आता है।
Here’s Updates of Bigg Boss Season 11 Episode 2:
बिग बॉस सीजन 11 का पहला नॉमिनेशन आज के एपिसोड में किया गया। घर के सभी सदस्यों को दो दो नाम नॉमिनेशन के लिए लेने थे। सबसे ज्यादा वोट शिल्पा शिंदे के नाम रहे। शिल्पा को छह वोट नॉमिनेशन के लिए मिले। शिल्पा के बाद जुबैर, हिना और ज्योति को सबसे ज्यादा वोट मिले।
घर वालों के वोटिंग करने के बाद हिना, शिल्पा, जुबेर और ज्योति इस हफ्ते के नॉमिनेशन थे लेकिन बिग बॉस ने कहानी में मोड़ देते हुए पड़ोसियों को भी इस नॉमिनेशन में एड कर लिया। पड़ोसियों को किसी एक नॉमिनेटिड सदस्यों को बचाने और दो को नॉमिनेट करने की ताकत दी गई।
पड़ोसियों ने अपनी समझदारी से हिना खान को पहले हफ्ते के नॉमिनेशन से सेफ कर लिया और अर्शी और बंदिनी को नॉमिनेट कर दिया। अपने नॉमिनेशन से गुस्साई अर्शी ने इसके बाद पड़ोसियों को चाय देने से साफ इंकार कर दिया। इसके साथ ही आज के एपिसोड का अंत हो गया है। बिग बॉस सीजन 11 के पहले एविक्शन के लिए जुबेर, ज्योति, शिल्पा, अर्शी और बंदिनी का नाम फाइनल हो गया है।
Pehle nominations mein ghar walo ko lagani hogi mohar. Who will get the most votes? #BB11 #BBSneakPeek pic.twitter.com/DMeYJjpgR5
— ColorsTV (@ColorsTV) October 3, 2017

