एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी के बीच चल रहे मनमुटाव ने उनके फैंस को भी दो गुटों में बांट दिया है। हाल ही में यह विवाद तब और बढ़ गया, जब एल्विश यादव ने अपने एनजीओ के जरिए एक ऐसे परिवार की मदद के लिए फैंस से अपील की, जिसे अपने बेटे के इलाज के लिए करोड़ों रुपये की जरूरत थी। एल्विश ने लोगों से आर्थिक सहायता करने की गुजारिश की थी, लेकिन मुनव्वर फारूकी ने एल्विश यादव और उनके एनजीओ को फ्रॉड बता दिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस छिड़ गई और उनके फैंस भी आपस में भिड़ गए। खासतौर पर एल्विश यादव के फैंस ने मुनव्वर फारूकी को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

इसी बीच अब एल्विश यादव ने मुनव्वर फारूकी के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है, जिसे देखकर उनके फैंस भड़क उठे हैं। तस्वीर में एल्विश पीछे से मुनव्वर को हग करते नजर आ रहे हैं। जैसे ही यह फोटो सामने आई, एल्विश के फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। फैंस को झटका लगा कि जिस मुनव्वर के खिलाफ वे एल्विश के समर्थन में खड़े थे, अब वही एल्विश उनके साथ भाईचारा निभाते दिख रहे हैं।

कमेंट बॉक्स में एल्विश के फैंस खुलकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बायकॉट एल्विश।” वहीं दूसरे ने कहा, “क्या दिन आ गए हैं कि मुनव्वर से दोस्ती करनी पड़ रही है।” किसी ने एल्विश को डरपोक तक कह दिया। एक फैन ने तो साफ चेतावनी देते हुए लिखा, “एल्विश आर्मी या मुनव्वर में से एक को चुन लो। अगर एल्विश आर्मी चाहिए तो ये पोस्ट डिलीट कर दो, वरना अपने फैंस खो दोगे।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “शायद अब हमारी जरूरत नहीं है।”