अपने धारावाहिकों को इंट्रेस्टिंग ट्विस्ट देने वाली निर्माता एकता कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरों को अपने फैन्स के साथ शेयर करने के लिए उन्हें ट्विटर पर अपलोड करती रहती हैं। फिर चाहे वह कहीं घूमने जाएं या फिर परिवार के साथ वक्त ही क्यों ना बिताएं। हाल ही में एकता ने ट्विटर पर अपने प्यार का खुलासा किया है। उन्होंने एक फोटो शेयर कर बताया कि ये उनकी लाइफ का प्यार है।
एकता ने जिसकी फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है वह कोई और नहीं बल्कि उनके भाई एक्टर तुषार कपूर का बेटा लक्ष्य है। जिसे वह बेहद प्यार करती हैं। एकता ने एक क्यूट सेल्फी शेयर करते हुए बताया कि वह उनकी जिंदगी का प्यार है। शेयर की गई इस फोटो में एकता के पीछे लक्ष्य मुंह में बोतल लिए दिखाई दे रहे हैं। बता दें ये पहला मौका नहीं है जब एकता ने लक्ष्य के प्रति अपने प्यार का इजहार किया हो। इससे पहले भी वह कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं। जिसे देख साफ है कि वह अपने भतीजे से काफी प्यार करती हैं।
The love of my life pic.twitter.com/Y6qLE3a9eA
— Ektaa R Kapoor (@EktaaRKapoor) November 12, 2017
एकता इन दिनों अपना काफी वक्त लक्ष्य के साथ बिताती हैं। कुछ दिन पहले एकता लक्ष्य को लेकर एक इवेंट में भी गई थीं। जहां लक्ष्य ने कलर पेंटिंग में हिस्सा लिया था। वहां भी एकता लक्ष्य के साथ दिखाई दी थीं। एकता को देख लगता है कि वह लक्ष्य के साथ वक्त बिताने के लिए अपने बिजी शेड्यूल से भी काफी वक्त निकाल ही लेती हैं। बता दें कुछ दिन पहले ही लक्ष्य ने दो साल पूरे किए हैं। दूसरे जन्मदिन की कुछ फोटो को एकता और तुषार ने ट्विटर पर शेयर किया था। दरअसल तुषार बिना शादी किए पिता बने हैं। उन्होंने सेरोगेसी की प्रक्रिया की मदद ली थी।
Best brother and best boy (laqu) @TusshKapoor pic.twitter.com/yfzQOHX7xw
— Ektaa R Kapoor (@EktaaRKapoor) November 10, 2017