सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों टीवी गेम शो ‘दस का दम’ में नजर आ रहे हैं। सलमान की वजह से शो दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर है। शो में सलमान अपनी जिंदगी से जुड़े छोटे-छोटे किस्से अपने फैन्स को सुनाते रहते हैं इस वजह से भी ‘दस का दम’ लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बना हुआ है। हाल ही में शो की शूटिंग के दौरान सलमान खान खुद से जुड़ा एक किस्सा दर्शकों के सामने कहते नजर आते हैं। सलमान बताते हैं कि जब वह स्कूल जाया करते थे तो वह अपनी टीचर के साथ अक्सर फ्लर्ट किया करते थे।
इतना ही नहीं सलमान खान तो अपनी टीचर को अपनी साइकल पर भी छोड़ने उनके घर जाया करते थे। सलमान खान बताते हैं कि वह स्कूल के दिनों में अपनी टीचर से फ्लर्ट करते थे। सलमान ने ‘दस का दम-दमदार वीकेंड’ के अपकमिंग एपिसोड की शूटिंग के दौरान स्कूल के किस्से सुनाए। इस दौरान सलमान से स्कूल टीचर के साथ पहली बार प्यार में पड़ने वाला एक सवाल पूछा गया। तो सलमान ने इस सवाल के जवाब में कहा कि वह स्कूल के दौरान अपनी टीचर के साथ फ्लर्ट करते थे। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वह अपने स्कूल टीचर को साइकिल से घर छोड़ने जाते थे।
सलमान ने बताया कि, “किसी को अपने टीचर पर क्रश न रहा हो यह संभव नहीं है। ज्यादातर लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे, लेकिन मैं खुले तौर पर कहता हूं कि मैं अपनी टीचर के साथ बहुत फ्लर्ट करता था।”बता दें, सलमान खान जल्द ही रिएलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन लेकर हाजिर होने वाले हैं। शो में इस बार भी टीवी के जाने-माने चेहरे नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस के नए सीजन में गुरमीत चौधरी अपनी पत्नी देबिना बनर्जी के साथ नजर आएंगे। वहीं इस शो में सुपर मॉडल रह चुके मिलिंद सोमन अपनी पत्नी अंकिता के साथ दिखाई देंगे।