कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण का असर सेलेब्स की लाइफ पर भी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘दीया और बाती’ फेम एक्ट्रेस पूजा सिंह को भी लॉकडाउन में काम ना मिलने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बकौल पूजा सिंह, ‘लॉकडाउन के चलते काम बंद होने का असर लोगों की लाइफ पर पड़ रहा है और उन्हें भी लॉकडाउन के चलते थोड़ी बहुत दिक्कतें हो रही है।’

पूजा सिंह की मानें तो ‘शुरुआत में उन्हें भी सभी लोगों की तरह लगा था कि लॉकडाउन कुछ ही दिनों की बात है। लेकिन अब काफी दिन हो गए हैं जिसके चलते तकलीफें बढ़नी लाजमी है।’ पूजा ने आगे कहा, ‘जब तक काम अच्छा चल रहा होता है तब तक जिंदगी भी काफी ठीक तरह से गुजरती है। और सभी चीजें अच्छे से मैनेज होती हैं। लेकिन लॉकडाउन के चलते शूटिंग बंद है लिहाजा चीजें को मैनेज करने में उन्हें भी थोड़ी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।’

मौजूदा हालात को देखते हुए पूजा सिंह ने बताया कि ऐसे में अगले प्रोजेक्ट को शुरू करने में भी मुश्किलें आ सकती हैं। अब तो सब के लिए कुछ अच्छा भगवान ही कर सकते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द सबकुछ बेहतर होगा और फिर से लोगों का जीवन पटरी पर लौट आएगा।

बता दें कि पूजा सिंह ने ‘दीया और बाती हम’ सीरियल में अपने अभिनय के दम पर लाखों फैंस बनाए और घर-घर में फेमस हो गईं। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पोस्ट से फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं।

‘दीया और बाती हम’ के अलावा पूजा सिंह को ‘दिल से दिल तक’, आसमान से आगे, ‘शक्ति’- अस्तित्व के एहसास की, जैसे धारावाहिकों में भी नजर आ चुकी हैं। बता दें कि लॉकडाउन की वजह से फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इस वक्त कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे विश्व पर छाया हुआ है। भारत में अबतक 1 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं वहीं 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।