टीवी चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय धारावाहिक ये हैं मोहब्बतें की इशिता यानि एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी ने मशहूर एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज को जमकर लताड़ लगाई है। दरअसल दिव्यंका ने यह लताड़ कंपनी की लापरवाही को लेकर लगाई और उन्होंने अपना सारा गुस्सा ट्विटर पर निकाला। असल में हुआ कुछ ऐसा कि कलकत्ता से मुंबई पुहंचने के बाद दिव्यंका को एयरलाइन्स ने यह बताया कि असल में उनका सामान कलकत्ता में ही रह गया है। इसके बाद दिव्यंका का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने ट्विटर पर एक के बाद एक ट्वीट करके एयरलाइन्स को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया।
We got to know only after WE approached them after waiting for half hour like fools. No respect for passengers' time @JetAirways.
— Divyanka T Dahiya (@Divyanka_T) October 1, 2017
दिव्यंका ने लिखा- यह तो लापरवाही की हद हो गई, हमारा लगेज कोलकाता में छोड़ दिया और हमें इसकी जानकारी देने या माफी मांगने की जहमत तक नहीं की। तकरीबन आधे घंटे तक इंतजार करने के बाद दिव्यंका ने दूसरा ट्वीट दागा और इसमें उन्होंने लिखा- हम एयरपोर्ट पर आधे घंटे से मूर्खों की तरह इंतजार कर रहे हैं। पैसेंजर के टाइम की कोई कीमत ही नहीं है। मालूम हो कि इससे पहले भी कई सेलेब्स के साथ इस तरह की घटना हो चुकी है कि उनका सामान एयरलाइन कंपनी ने सोर्स एयरपोर्ट पर ही छोड़ दिया। मालूम हो कि दिव्यंका अपने पति के साथ छुट्टियां मनाने के लिए कलकत्ता गई हुई थीं।
I wish this was done irrespective of passenger's social status. Must respect time. We all have a life far more important post deboarding. https://t.co/8Cz2hMzVwZ
— Divyanka T Dahiya (@Divyanka_T) October 1, 2017
दिव्यंका ने ट्वीट में बताया है कि एयरलाइन की चूक की वजह से न सिर्फ उनको दिक्कत का सामना करना पड़ा बल्कि उनके पूरे शूटिंग क्रू को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। एक ट्वीट में दिव्यंका ने लिखा- 100 लोग सेट पर इंतजार कर रहे हैं और बिना जरूरी चीजों के ही काम पर लौटना पड़ रहा है। दिव्यंका ने लिखा की कंपनी को यह समझना चाहिए कि हमारे समय की कीमत है और फ्लाइट से उतरने के बाद भी हमारी एक जिंदगी होती है।
@JetAirways 100people waiting on set.Stranded w/o makeup,have to resume work and yr staff looks casual!
Expected prompt action.Respect lost!— Divyanka T Dahiya (@Divyanka_T) October 1, 2017

