Dance Plus 4 Finale Winner Name 2019, Chetan Salunkhe: डांस प्लस 4 के विजेता चेतन सालुंखे डांस के इस प्लैटफॉर्म पर अपना सिक्का जमा चुके हैं। शनिवार रात चेतन को डांस प्लस 4 का विनर घोषित किया गया। ऐसे में उन्हें 25 लाख की रकम और जीत की ट्रॉफी दी गई। चेतन ने बताया कि अब वह इस जीत की रकम का क्या करेंगे। चेतन ने इस बाबत कहा, ‘मैं हमेशा से ही क्लियर था कि मैं एक घर लेना चाहता हूं। ऐसे में अब मैं अपने माता-पिता के लिए घर लूंगा। मेरे लिए वह सबसे पहले है। मुझे कभी इस बात का ऐहसास नहीं था कि मैं कभी डांस प्लस बन पाऊंगा। यह सब भगवान की करनी है। अब मैं कुछ प्लान नहीं करना चाहता। मैं बस अपने रास्ते में आ रहे मौकों पर काम करूंगा।’

चेतन ने कहा- ‘सच बताऊं तो मुझे यकीन नहीं हो रहा। मैंने ऐसी उम्मीद नहीं रखी थी कि मैं Dance Plus 4 जीत जाऊंगा।’ इंडियन एक्सप्रेस डॉटकॉम से खास बातचीत में चेतन ने कहा,’फाइनल में पहुंचने के लिए मैं आखिरी कंटेस्टेंट था। यह बहुत की मुश्किल कॉम्पिटीशन था। मुझे खुद से जीतने की कोई उम्मीद नहीं थी। जब मेरा नाम लिया गया तब मैं एक पल के लिए कहीं खो सा गया। मुझे समझ ही नहीं आया कि मैं कैसे रिएक्ट करूं। जब मैंने अपने पिता को खुश होते देखा तब मुझे ऐहसास हुआ कि मेरा सपना साकार हो गया है। वह पल मेरे लिए स्पेशल था।’

विनर चेतन ने आगे कहा,’ मैं अपने बीते कल के बारे में बात करने से कभी भी कतराता नहीं हूं। मैं बहुत ही हंबल बैकग्राउंड से आता हूं। लेकिन कोई भी इस टैलेंट को सपोर्ट नहीं करता। लोग इसका मजाक उड़ाते हैं। लेकिन यह मेरे लिए किसी स्ट्रेंथ से कम नहीं। मुझे छोटे बच्चे बताते हैं कि वह मुझसे प्रेरणा लेते हैं। यह मुझे अच्छा फील कराता है। ‘

चेतन ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ डांस सीखा है। इसके लिए उन्होंने कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली थी। यूट्यूब पर वीडियोज देख-देख कर उन्होंने खुद को इस लायक बनाया और इतना मुश्किल कॉम्पिटीशनप जीत लिया।

अपने मेंटॉर पुनीत जे पाठक के बारे में बात करते हुए चेतन ने कहा- ‘मैं बहुत लकी हूं कि मैं उनकी टीम में गया। पुनीत सर ने बहुत प्यार दिया और केयर की। वो मेरे बड़े भाई की तरह हैं। मुझे याद है मैं ठीक नहीं था और फिर भी परफॉर्म करना चाहता था। ऐसे में उन्होंने मेरी केयर की और मेरे एक्ट पर प्राउड फील किया। वह हमारे साथ दिन रात साथ रहते थे और रिहर्सल करते थे।’