कॉमेडियन कपिल शर्मा का सबसे करीब दोस्त ‘जंजीर’ अब नहीं रहा। जंजीर कपिल के डॉग का नाम था। कपिल के बुरे वक्त में जंजीर ने उनका बहुत साथ दिया था। एक रिपोर्ट के मुताबित कपिल ने खुद बताया था कि जब फिल्म फिरंगी का ट्रेलर लॉन्च हुआ था। उसके कुछ वक्त के बाद उन्हें डिप्रेशन फील होने लगा था। इस दौरान उन्होंने खुद को अपने ऑफिस में ही बंद कर लिया था। उस वक्त एक उनकी शराब की बोतल और दूसरा उनका डॉग जंजीर उनके साथ था।

जंजीर 9 साल का था और उसने 17 जनवरी को जुहू के डॉ. स्वाली क्लिनिक में आखिरी सांस ली। पिछले दिनों कपिल के डॉग जंजीर की गली के कुछ कुत्तों से लड़ाई हो गई थी। इस दौरान जंजीर बुरी तरह से घायल हो गया था। लेकिन बुधवार को इंजेक्शन द्वारा दवाइयां देते समय जंजीर की बॉडी में इन्फेक्शन हो गया जिससे उसकी मौत हो गई। बता दें, कपिल ने जंजीर को ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ शो के दौरान साल 2014 जुलाई में गोद लिया था।

इन पांच कलाकारों ने कप‍िल शर्मा के शो को कराया ह‍िट, जाते ही ग‍िरती गई टीआरपी

कपिल अपने दोस्त गणेश के घर गए थे तब वह जंजीर से मिले थे। कपिल के दोस्त की बीवी जानवरों की देखरेख करती हैं वहीं वह एनजीओ भी चलाती हैं। जंजीर भी उन्हीं के पास था। इसके बाद कपिल जंजीर को अपने घर ले आए थे।