मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। पर्सनल जिंदगी के कुछ अनुभव भी वह अक्सर फैंस के साथ शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने व्लॉग में बताया कि उनके 3 साल के बेटे ने घर छोड़ने की बात कह दी। इसके बाद अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है, और इसमें भारती सिंह ने हैरानी जाहिर करते हुए एक जरूरी मामले पर बात की।
भारती सिंह ने बताया कि उनके बेटे गोला ने उन्हें घर छोड़कर जाने की धमकी देते हुए कहा था कि बैग पैक कर दो, मैं चला जाऊंगा। अब हालिया वीडियो में उन्होंने बात करते हुए कहा, भगवान का शुक्र है कि मेरी बेटी नहीं है। बच्चों को बढ़ा करो, और फिर वो आपके साथ ऐसा व्यवहार करें। अगर मेरी बेटी होती, तो मेरा दिल ही निकल जाता।
कॉमेडियन ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, मुझे समझ नहीं आता कि बच्चे अपने मां-बाप को दूर कर देते हैं, और घर से निकाल देते हैं। ये बहुत ज्यादा गलत बात है। भारती ने अपने बेटे की ओर कैमरा घुमाया, और गोला ने वादा किया कि अब वह घर से जाने की बात कभी नहीं बोलेगा। सोशल मीडिया पर भारती का यह इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है। फैंस उनकी समझदारी और बच्चे को समझाने के तरीके की सराहना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Nupur-Stebin Wedding: व्हाइट वेडिंग के बाद हिंदू रीति-रिवाज से नूपुर-स्टेबिन ने रचाई शादी, उदयपुर में लिए सात फेरे
भारती ने अपने बेटे को एक पुरानी वीडियो में यह भी कहा था कि ‘मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं। काजू से भी ज्यादा। वह दूसरे नंबर पर है।’ भारती सिंह के कुछ फैंस हैरानी भी जाहिर कर रहे हैं, और उन्हें हिम्मत देने का काम भी कर रहे हैं। कॉमेडियन की इस बात ने लोगों को हैरान कर दिया कि बेटे की बात सुनकर उनका दिल थम गया था। खैर, सोशल मीडिया यूजर्स भारती की बात का समर्थन करते हुए वीडियो पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं, और बच्चों से ऐसा ना करने की सलाह भी दे रहे हैं। वहीं, भारती के फैंस उनके लिए थोड़ा परेशान भी नजर आए।
