मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाटी (Carry Minati) ने हाल ही में बिग बॉस 14 फेम सेलेब्स को लेकर एक रोस्ट वीडियो पोस्ट किया था। जिसपर सिंगर राहुल वैद्या ने भी वीडियो पर न सिर्फ रिएक्ट किया था बल्कि Carry Minati को करारा जवाब भी दिया था। इसको लेकर एक बार फिर से Carry Minati ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।

Carry Minati ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- ‘सर कोई ट्विटर पर लड़ो मुझसे फॉलोअर्स बढ़ाने हैं। कब से एक ही नंबर है।’ कैरी के इस पोस्ट पर लोगों के ढेरों रिएक्शन सामने आने लगे। जिसमें से एक यूजर ने Carry Minati से सवाल किया- ‘किसी आर्टिस्ट से कोलैब कर लो!’ इस पर बिना किसी का नाम लिए Carry Minati ने तंज भरे अंदाज में कहा- ‘इंडिया में आर्टिस्ट कौन है?’

बता दें, हाल ही में Carry Minati ने अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस के साथ नई क्रिएटिव वीडियो शेयर की थी। इस बार Carry Minati ने जो वीडियो शेयर किया था उसमें उन्होंने बिग बॉस 14 के कई कंटेस्टेंट्स का जिक्र किया गया। ‘द लैंड ऑफ बिग बॉस’ Carry Minati का नया रोस्ट वीडियो है जिसमें वह शो के कुछ कंटेस्टेंट्स को ट्रोल करते दिख रहे हैं। Carry Minati के इसी वीडियो पर राहुल वैद्या ने रिएक्ट किया था और उनके वीडियो का करारा जवाब दिया है।

राहुल वैद्या ने कैरी मिनाटी को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा था- ‘कुछ लोगों का नाम अपने काम से होता है और कुछ लोगों का नाम औरों को बदनाम करने से होता है। कैरी मिनाटी मजा आया ब्रो..’।

बताते चलें, राहुल वैद्या बिग बॉस के सीजन 14 में नजर आए थे। इस शो से उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इस शो के बाद अब राहुल वैद्या को ‘खतरों के खिलाड़ी’ में एंट्री मिल गई है।

ऐसे में राहुल वैद्या रोहित शेट्टी के एक्शन रिएलिटी शो की शूटिंग में व्यस्त हैं। राहुल वैद्या Khatron Ke Khiladi की पूरी टीम के साथ केपटाउन में शूट कर रहे हैं। राहुल वैद्या को कैरी मिनाटी ने अपने वीडियो में ऐसा क्या कहा जिसके बाद राहुल ने यूट्यूबर को करारा जवाब दिया, विस्तार में जानिए।