Bigg Boss 12 26th December 2018 Episode Updates : बिग बॉस में बुधवार को घर की अगली मेहमान के रूप में गौहर खान की एंट्री हुई। गौहर खान के घर में आने के बाद घर के सभी सदस्यों ने जमकर मस्ती की। गौहर खान ने दीपक ठाकुर को चाय बनाने का टास्क दिया। लेकिन जब दीपक चाय बनाकर उन्हें देते हैं तो गौहर कहती हैं कि उन्हें ये पसंद नहीं आयी। इसके साथ ही गौहर ने करणवीर को अपनी शर्ट उतार सीने पर अपने बारे में सभी प्रतिभागियों से अच्छी बात लिखवाने का टास्क दिया। करणवीर सभी के पास गए और उनके बारे में अच्छी बात लिखने को कहा।

गौहर सुरभि को स्टार सौंप घर से चली गईं। इसके बाद दीपक ने साड़ी पहन घर की बहु का किरदार निभाया। सबने खूब मस्ती की। हालांकि, श्रीसंत गौहर द्वारा दिए गए टास्क को लेकर काफी गुस्से में दिखे। बता दें कि घर में BB होटल टास्क समाप्त हो चुका है। इस टास्क के तहत घर में कई सारे मेहमान आए और घर के सदस्यों को होटल के स्टाफ की तरह उनकी सेवा करनी पड़ी। मेहमान के घर में आने के साथ घर के सदस्य जमकर मस्ती भी की।

Live Blog

Highlights

    22:15 (IST)26 Dec 2018
    गौतम, प्रियांक और काम्या ने प्रतियोगियों को चुनौती दी

    गौतम गुलाटी, प्रियांक शर्मा और काम्या पंजाबी कल बिग बॉस के घर में प्रवेश करेंगेग। पूर्व प्रतियोगी घर में पूरा पुरस्कार राशि जीतने का आखिरी मौका देंगे। कल, प्रतियोगियों के लिए सबसे ज्यादा तनाव वाला दिन भी रहेगा। अब, इस सप्ताह के बीच में कौन हटेगा और वह पांच कौन है जो फाइनल में पहुंचेगा,  इसका खुलासा कल रात 9 बजे से शुरू होगा। 

    22:06 (IST)26 Dec 2018
    दीपिका ने फिर से जीता बीबी होटल टास्क

    श्रीसंत और सुरभि मौखिक विवाद में फंस जाते हैं। श्रीसंत एक बार फिर सुरभि को फर्जी बताते हैं। बीबी होटल का टास्क समाप्त होता है और जसलीन दीपक को विजेता घोषित करती हैं। 

    22:04 (IST)26 Dec 2018
    जसमीन दीपक को गाना गाने को कहती हैं

    दीपक शॉर्ट पहने हुए बगीचे में आते हैं। इसके बाद वे पुल में जाते हैं और जसमीन के लिए 'गले लग जा' गाना गाती हैं। सुरभि करणवीर को जसमीन को प्रपोज करने को कहती हैं। तब जसमीन ने करणवीर से रोमिल को एक महिला के रूप में ड्रेस पहनने को कहा। करणवीर रोमिल को ड्रेस पहनाने लगे। दोनों के बीच मौखिक विवाद भी हुआ। जसमीन ने दोनों को ठीक से व्यवहार करने को कहा। 

    21:58 (IST)26 Dec 2018
    जसमीन भसीन घर में प्रवेश की

    घरवालों ने होटल बीबी में जसमीन का स्वागत किया। जसमीन ने पानी के लिए कहा। दीपिका उनके लिए पानी लाने जाने लगती हैं लेकिन तभी जसमीन उन्हें रोक देती हैं। जसमीन दीपिका को कहती हैं कि उन्हें यह पूछना चाहिए था कि आप ठंडा पानी लेंगी या नॉर्मल। इसके बाद वह दीपर को शॉर्ट पहन पुल में जाने और एक रोमांटिक गाना गाने को कहती हैं।  जसमीन दीपिका को ग्रीन टी बनाने और रोमिल को उनके तथा सुरभि के लिए तरबूज काटने को कहती हैं। 

    21:52 (IST)26 Dec 2018
    सुरभी राणा दूसरी को-गेस्ट बनी

    बिग बॉस ने सुरभि राणा के नाम को घर के गेस्ट के तौर पर लिया। सुरभि ने प्रतिभागियों को हंसने को कहा और प्रतिभागी हंसने लगे। उन्होंने श्रीसंत को भी हंसने को कहा और इसके बाद रोमिल को मुर्गी की तरह आवाज निकालने को कहा।   

    21:49 (IST)26 Dec 2018
    अलीशा पवार के साथ दीपिका बनीं दूसरी काे-गेस्ट

    दीपिका ने रोमिल को अपनी आधी दाढ़ी सेव करने को कहती हैं। रोमिल पहले ऐसा करने को कहते हैं लेकिन बाद में इंकार कर देते हैं।  दीपिका करणवीर को दीपक को महिला की तरह कपड़े पहनाने को कहती हैं। अलीशा घर में प्रवेश करती हैं और दीपक को उनके लिए एक गाना तैयार करने को कहती हैं। दीपक उन दोनों के लिए एक गाना गाते हैं। अलीशा दीपक का नाम विजेता के तौर पर घोषित करती हैं। 

    21:43 (IST)26 Dec 2018
    गौहर घर छोड़ देती हैं और सुरभि को विजेता घोषित करती हैं

    टास्क पूरा होने पर दीपिका भावनात्मक हो जाती हैं। गौहर सुरभि का नाम विजेता के तौर पर रखती हैं। 

    21:40 (IST)26 Dec 2018
    करणवीर व दीपक ने रोमिल को थप्पड़ मारा

    रोमिल कमरे में जाता है और श्रीसंत के साथ झगड़ा करता है। करणवीर व दीपक ने रोमिल को श्रीसंत को उकसाने के लिए भी थप्पड़ मारा। सुरभि रोमिल को कमरे से बाहर जाने के लिए कहती है। श्रीसंत सुरभि को पूरी तरह फर्जी आदमी कहते हैं।

    21:38 (IST)26 Dec 2018
    श्रीसंत ने बिग बॉस होटल टास्क छोड़ा

    गौहर खान ने श्रीसंत को दीपिका की निकाह का दुपट्टा लाने और शोएब के जैकेट को लाने तथा उसे स्टोर रूम में रखने को कहा। श्रीसंत ने ऐसा करने से मना कर दिया। गौहर खान ने इसके बाद उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन श्रीसंत नहीं माने। 

    21:22 (IST)26 Dec 2018
    गौहर ने करणवीर को रोमांचक टास्क दिया

    गौहर ने करणवीर को अपनी शर्ट उतारने और इसके बाद सभी लोगों के पास जाकर अपने लिए कोई अच्छी बात लिखवाने को कहा। करणवीर सभी प्रतिभागियों के पास गए और अपने बारे में अच्छी बात लिखने को कहा। 

    21:17 (IST)26 Dec 2018
    श्रीसंत रोमिल के ऊपर भड़के

    रोमिल ने श्रीसंत को क्रॉस ड्रेस पहनने और काजल लगाने को कहा। श्रीसंत ने कहा कि वह सोचेंगे। रोमिल ने उन्हें उकसाने की कोशिश की। लेकिन करणवीर श्रीसंत के लिए खड़े हुए और कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि वह चुप हैं।  

    21:14 (IST)26 Dec 2018
    गौहर बनीं पहली मेहमान

    बिग बॉस ने रोमिल चौधरी को आज का पहला मेहमान घोषित किया। करणवीर बोहरा ने रोमिल को कहा कि आप के लिए मैं क्या कर सकता हूं। गौहर बिग बॉस के घर में प्रवेश की। इसकेे बाद सभी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद गौहर ने साथ ही रोमिल को उनके गेम पर फोकस करने को कहा। गौहर ने बिगबॉस होटल में दीपक ठाकुर को अपने लिए चाय बनाने को कहा। 

    21:06 (IST)26 Dec 2018
    करणवीर को गौहर ने अपने सीने पर अच्छाई लिखवाने को कहा

    गौहर ने करणवीर को कहा कि वे सभी के पास शर्ट उतारकर जाएं और छाती पर अपनी अच्छाई के बारे में उनसे लिखने को कहें। 

    21:02 (IST)26 Dec 2018
    श्रीसंत भड़के

    श्रीसंत गौहर खान और उनकी सहयोगी रोमिल चौधरी की मांग को लेकर उनके ऊपर भड़कते दिखेंगे। जब रोमिल उन्हें अपनी दाढ़ी बनाने  और इंटरटेन करने को कहती हैं तो श्रीसंत अपना आपा खो देते हैं। 

    20:57 (IST)26 Dec 2018
    करणवीर बने गजनी

    गौहर के मन में करणवीर बोहरा के लिए कुछ खास है। वह करण को अपनी शर्ट निकालने और प्रत्येक गृहिणी के पास जाने और  उनके बारे में एक अच्छी टिप्पणी लिखने के लिए अनुरोध करेंगी। केवी के शरीर पर श्रीसंत क्या लिखेंगे?