Bigg Bosss 12:  बिग बॉस सीजन 12 का आगाज कुछ ही घंटो में होने वाला है। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडयो में कुछ कंटेस्टेंट्स हैं जो कि आपस में बहस करते दिखाई दे रहे हैं। शो की एक छोटी सी क्लिप में एक कंटेस्टेंट दूसरी कंटेस्टेंट के लिए बोलती दिखाई देती है कि जनता से रिक्वेस्ट है कि इस कंटेस्टेंट के लिए वोट न करें। इस पर दूसरी कंटेस्टेंट भड़क जाती है। ऐसे में एक दूसरे को भडकाऊ बातें कही जाने लगती हैं। जब एक कंटेस्टेंट दूसरी को ‘ड्रामा क्वीन’ कहना शुरू कर देती है तभी बात बिगड़ती दिखाई देती है।

यह सब देखने के बाद बिग बॉस की आवाज आती है। बिग बॉस कहते हैं- ‘आप चारों ने बिग बॉस के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। क्योंकि यह पहली बार है जब शो शुरू होने से पहले ही आप इस शो का हिस्सा बन गए हैं। इसके साथ ही आपमें से कोई दो सदस्य एक और अध्याय जोड़ेंगे। और वो होगा शो के पहली रात ही ‘घर से बेघर’ हो जाना।’

बता दें, इस बार के शो बिग बॉस सीजन 12 में ये गेम विचित्र जोड़ियों के बीच खेला जाएगा। सलमान कान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ नजर आएंगी। वहीं इसी शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता भी अपनी बहन इशिता दत्ता के साथ एंट्री लेंगी। बता दें, तनुश्री लंबे वक्त से इंडस्ट्री से गायब थीं। इस बार वह रिएलिटी शो बिग बॉस के लिए कैमरा के सामने आ रही हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/