Bigg Boss 14 में सीनियर्स वर्सेज फ्रेशर्स का थीम दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है और अब यह शो अपने दूसरे ‘वीकेंड का वार’ तक पहुंच गया है। कलर्स टीवी के इस विवादित शो में हर बार की तरह इस बार भी रोज़ नए झगड़े, नए किस्से सुनने को मिल रहे हैं। खाने – पीने की चीजों से लेकर अपने कपड़ों के लिए भी घरवालों को टास्क में खुद को साबित करना पड़ रहा है।  कलर्स टीवी ने वीकेंड का वार का प्रोमो इंस्टाग्राम के अपने ऑफिशियल अकाउंट पर जारी करते हुए लिखा है, ‘घरवालों से टकराती रूबीना दिलैक इस बार कर रहीं हैं बिग बॉस को चैलेंज। उनके इस बगावत पर क्या होगा सलमान खान का रिएक्शन, देखिए आज रात 9 बजे।’

वीडियो में रूबीना दिलैक को सलमान खान से बगावत करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो की शुरुआत में बिग बॉस सभी फ्रेशर्स को एक काम देते हैं जिसमें यह बताना है कि निक्की तंबोली और रूबीना दोनों में से किसके दिमाग में ज़्यादा कचरा भरा है। इस पर रूबीना दिलैक भड़क जाती हैं और कहती हैं, ‘मैं इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हूं। मैं कचरे का डब्बा नहीं हूं। अब हमारे घर के मुखिया बोल रहे हैं कि तुम्हारे दिमाग में कचरा है। मुझे उस चीज से प्रॉब्लम है। मुझे ये बात लग रही है इसलिए मैं खुद को इससे अलग करती हूं।

रुबीना के इस तरह बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क में हिस्सा लेने से इंकार करना शो के होस्ट सलमान खान को नागवार गुज़रा। उन्होंने कहा, ‘रूबीना आपका प्वाइंट अस्वीकार्य है। बिग बॉस के रूल्स से आपको आपत्ति है। आप कह रहीं हैं कि इस टास्क में पार्टिसिपेट नहीं करूंगी तो फिर आप यहां पर कर क्या रहीं हैं? इस पर रुबीना कहती हैं कि क्या वो अपनी बात ज़ाहिर नहीं कर सकती? जवाब में सलमान कहते हैं, ‘मेरा मानना है, ये गलत है। इसमें किसी और की नहीं बल्कि सिर्फ आपकी गलती है रुबीना। दो हफ़्ते हुए हैं यहां पर और ये हाल है। आपने ये टेकेन फॉर ग्रांटेड कैसे ले लिया?’

 

रुबीना अपनी सफाई में कहती हैं कि उन्हें वो टास्क अपमानजनक लगा। इस पर सलमान कहते हैं, ‘अपमान तो अभी तक हुआ ही नहीं था। मुझे अपने कपड़े नहीं मिले हैं, इसलिए मैं इस एपिसोड का हिस्सा नहीं बनूंगी।’ रूबीना कहती हैं, ‘हां ! बिल्कुल सर।’ जवाब सुनकर सलमान उन पर भड़क जाते हैं और कहते हैं, ‘अगर आप कहें तो हर चीज आपसे अप्रूव करा लेते हैं। मैडम! मैं आपसे बड़ी तमीज और बड़े अदब से बात कर रहा हूं। मैंने अभी तक अपनी आवाज़ ऊंची नहीं की है। मैैं यहां पर कोई कंटेस्टेंट नहीं हूं। ये गलत है, और यही आपको भारी पड़ने वाला है।’ अब ये तो आज रात का वीकेंड का वार देखने पर ही पता चलेगा कि रूबीना सलमान खान को चैलेंज कर किस मुश्किल में पड़ती हैं।