Bigg Boss Tamil Season 3 Grand Finale Winner Name Written Updates: बिग बॉस तमिल सीज़न 3 आखिरकार समाप्त हो गया। बिग बॉस तमिल 3 सीजन को उसका विनर 6 अक्टूबर की रात मिल गया। मुगेन रॉव अपने प्रतिद्वंदी सैंडी को पीछे छोड़ते हुए इस सीजन का टाइटल खिताब अपने नाम किया। जीत की घोषणा शो के होस्ट कमल हासन ने किया। बिग बॉस 3 (तमिल) में 4 कंटेस्टेंट्स फाइनलिस्ट के रूप में अपनी जगह बनाई थी जिनमें- लॉसीलिया (Losliya Mariyanesan), शैरिन ( Sherin Shringar) , मुगेन (Mugen Rao) और सैंडी (Sandy)।

बता दें कि मुगेन राव, लॉसलीया मारियानेसन, सैंडी मास्टर और शेरिन शृंगार इस सीज़न के फाइनलिस्ट बने थे। कमल हासन द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी टीवी सीरीज़ के तीसरे संस्करण को 23 जून 2019 को 15 प्रतियोगियों के साथ लॉन्च किया गया था। जिनमें कविन, लॉसिनिया मरियानेसन, मुगेन राव, सैंडी मास्टर, शेरिन शृंगार, तीजन त्यागराज, चेरान, वनिता विजयकुमार, अभिराम वेंकटचलम, जंगीराम मधुमिता, साक्षी अग्रवाल, सरवनन, मोहन वैद्य और फातिमा बाबू जैसे कलाकारों के नाम शामिल थे।

बिग बॉस तमिल के फिनाले के लिए 20 करोड़ लोगों ने वोट किया था। लॉसीलिया शो के बीच में ही विनर की रेस से बाहर हो गईं थीं। श्रुति हासन ने घर के अंदर जाकर लॉसीलिया के फाइनल की रेस से बाहर होने की घोषणा की।

Live Blog

23:16 (IST)06 Oct 2019
मुगेन ने जीता बिग बॉस तमिल 3 का टाइटल खिताब

मुगेन रॉव ने बिग बॉस तमिल 3 का खिताब अपने नाम किया। वहीं सैंडी फर्स्ट रनरअप रहे। मुगेन के टाइटल जीतने के बाद लॉसीलिया ने ट्विटर पर बधाई दी है।

23:14 (IST)06 Oct 2019
Bigg Boss Tamil 3 Finale Winner: मुगेन रॉव बने बिग बॉस तमिल 3 का खिताब
22:54 (IST)06 Oct 2019
फाइनलिस्ट मुगेन और सैंडी बिग बॉस हाउस से निकल मंच पर आए

फाइनलिस्ट मुगेन और सैंडी बिग बॉस हाउस से निकल मंच पर आए। अब थोड़ी देर में होगी विनर की घोषणा।

22:43 (IST)06 Oct 2019
फाइनलिस्ट मुगन और सैंडी ने सारी लाइट बंद की

कमल के निर्देशों के बाद, फाइनलिस्ट मुगन और सैंडी  घर की लाइट बंद कर देते हैं। वे गुरूनाधर को अलविदा कहते हैं

22:41 (IST)06 Oct 2019
कमल हासन ने घर की सारी लाइटें बंद करवाई

कमल हासन ने सैंडी से घर की सारी लाइटें बंद करने को कहा। अब बस कुछ ही देर में इस सीजन का विनर की घोषणा की जाएगी।

22:04 (IST)06 Oct 2019
लॉसीलिया की मां ने बेटी पर किया गर्व

लॉसीलिया की मां बेटी के विनर की रेस से बाहर होने के बाद कहा कि उनकी बेटी को इस मंच पर कमल हासन के साथ देखकर गर्व है। वहीं लॉसीलिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह इसका हिस्सा बनेंगी। यहां के लोगों के साथ इस घर को काफी मिस करूंगी।

21:51 (IST)06 Oct 2019
फिनाले से बाहर हुईं लॉसीलिया

फिनाले से बाहर हुईं लॉसीलिया। श्रुति हासन ने इसकी घोषणा की। अब देखना है कि शैरिन ( Sherin Shringar) , मुगेन (Mugen Rao) और सैंडी (Sandy) में से कौन मारता है बाजी।

21:49 (IST)06 Oct 2019
कमल हासन ने श्रुति से एलिमिनेशन रिजल्ट घोषित करने को कहा

घर के अंदर मौजूद श्रुति से कमल हासन ने  एलिमिनेशन रिजल्ट घोषित करने को कहा है। 

21:43 (IST)06 Oct 2019
बिग बॉस हाउस में हुई श्रुति हसन की एंट्री

बिग बॉस हाउस में पहली बार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन की एंट्री हुई है। फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट घर के अंदर श्रुति को देख काफी हैरान हो जाते हैं। सभी ने काफी शानदार तरीके से एक्ट्रेस का स्वागत किया।

21:37 (IST)06 Oct 2019
याशिका आनंद ने दिखाया अपना जबरदस्त डांस मूव्स

शो में बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट याशिका ने काफी जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए। याशिका ने बाजीराव मस्तानी पर अपना डांस परफॉर्म दिया।

21:33 (IST)06 Oct 2019
23 जून को शुरू हुआ था शो

23 जून को शुरू हुआ था बिग बॉस तमिल 3 का सीजन। दर्शकों के बीच यह सीजन काफी हिट रहा। हमेशा की तरह इस बार भी शो को दिग्गज अभिनेता कमल हासन होस्ट करते दिखे। शो में तमिल की कई जानी मानी हस्तियां नजर आईं...

21:29 (IST)06 Oct 2019
किस कंटेस्टेंट को मिलेगी ये टाइटल ट्रॉफी
21:27 (IST)06 Oct 2019
कमल हासन ने राजेश की तारीफ की

राजेश ने अपने शानदार प्रदर्शन के बाद कमल ने कहा, "इस तरह की बेहतरीन संगीत प्रतिभाओं के बीच रहना एक अच्छा दौर से गुजरने जैसा रहा है।

21:26 (IST)06 Oct 2019
राजेश ने वीणा से छेड़ा कमल हासन की हिट फिल्मों के धुन

बिग बॉस तमिल सीज़न 3 के प्रतियोगी मोहन वैद्य के भाई राजेश ने अपनी वीणा के साथ कमल हासन की फिल्मों की हिट धुनें प्रस्तुत दी। 

21:21 (IST)06 Oct 2019
कौन होगा विनर, फैंस लगा रहे कायास

इविक्श के मामले में अनुमान लगाया जा रहा है कि शैरिन शो से बाहर हो जाएंगी। इसके बाद बिग बॉस 3 में Losliya, Sandy और Mugen Rao ही बचेंगे। अब इनमें से कौन बनेगा बिग बॉस तमिल 3 का विनर ये कुछ ही छड़ों में पता चलेगा।