बिग बॉस के सीजन 11 में सलमान खान और जुबैर खान में कोल्ड वॉर शुरू हो गई है, जो धीरे-धीरे सबके सामने आ रही है। जुबैर के घर से बाहर होने के बाद सशल मीडिया पर एक उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कुछ जरूरी बातें कहते हुए नजर आ रहे हैं। जहां उन्होंने सलमान खान पर अपनी बेइज्जती करने का आरोप लगाते हुए उनपर कईं गंभीर आरोप लगाए हैं वहीं उन्होंने कलर्स और रिएलिटी शो बिग-बॉस पर भी कईं सवालिया निशान लगाए हैं। जानिए अपने वीडियो में जुबैर खान ने क्या कहा:-

‘मैं बिग-बॉस से निकाला नहीं गया हूं, खुद निकला हूं सबसे पहली बात तो यह है। बिग-बॉस में सब गलत हो रहा था उन चीजों के खिलाफ मैंने आवाज उठाई। जिनमें दम नहीं था उन लोगों ने आवाज नहीं उठाई। वह लोग सलमान ले डरते होंगे। मैंने सलमान की नेशनल टेलीविजन पर इज्जत रखी। वहीं उसने ये सबके सामने बताया कि वो भाई लोग से डरता है। वो उनका चमचा है। मैं न किसी देशद्रोही से डरता हूं न डरूंगा, इंशाल्लाह। जुबैर जब पैदा हुई था तो सिर पर कफन बांधकर पैदा हुआ था। मैं हसीना पारकर का दामाद हूं मैंने कभी ऐसा नहीं कहा। पिछले साल जब ये कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी तो मैंने अपनी सास का नाम रिवील किया था। उसका वीडियो भी है। मैं 30 तारीख को बिग-बॉस के घर पर गया, मेरा फओन भी ले लिया गया। अब कलर्स मेरा क्या प्रोमो चला रहा है मुझे नहीं पता। वूट पर जो क्लिप्स डाले गए , वह मेरे फनी क्लिप्स है, वह मैंने बच्चों के लिए किया था। अर्शी जैसी बदतमीज लड़की ने कुरान की आयत के साथ मजाक किया।

सलमान को भाई लो ग का ऊपर से प्रेशर आया तब जाकर सलमान ने ऐसी बदतमीजी की। भाई तू क्या करता है, क्या तू गालियां नहीं देता, तेरे कितने विडियो वायरल हैं। अर्शी खान ने हमारे खाने में थूका, कुरान की आयत की बेइज्जती की। विकास गुप्ता जो गे है। उसे गुड़-गुड़ कह कर पुकारा। वहां मैंने लोगों के लिए स्टैंड लिया, उस गंदी औरत के खिलाफ। कोई दूसरा होता पता नहीं क्या करता, मैंने तो सिर्फ अपशब्दों का इस्तेमाल किया जिसके लिए मैं शर्मिंदा हूं, लेकिन बिग-बॉस और उस लड़की के लिए नहीं। कलर्स चैनल ने मेरी इमेज खराब की है। टीआरपी के लिए मुझे यूज किया गया है।

सबको पता है कि सलमान की फिल्मों में किसका पैसा लगता है। सलमान के फोटो हैं भाईलोग के साथ। उसकी ‘चोरी-चोरी’ फिल्म आई थी। तुम लोगों ने मुझे अप्रोच किया मैं छोटा सा मामूली आदमी हूं इस प्लैटफॉर्म को मैंने अपने बीवी बच्चों के लिए इस्तेमाल किया। मैंने अपने जीने का तरीका बदला है, तेवर नहीं। मुझसे कलर्स वालों ने 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया गया। मुझे हर महीने घर बैठे बिग-बॉस आने के बाद भी मेरे अकाउंट में पैसे आते। मैंने सुसाइड अटेंप्ट किया और मुझे सरकारी अस्पताल की जगह प्राइवेट अस्पताल में लाया गया। उधर पुलिस ने भी मेरा स्टेटमेंट नहीं लिया। वहीं इस दौरान कलर्स की टीम 2 से 3 बार मेरे पास वहां आई और उन्होंने कहा कि सलमान भाई आपको बुला रहे हैं सेट पर। तो मैंने कहा कि क्या सलमान मुझसे माफी मांगेगें। क्योंकि मैंने कहीं नहीं कहा कि मैं किसी का दामाद हूं।’

https://www.jansatta.com/entertainment/