वरुण धवन, तापसी पन्नू, जैकलीन फर्नांडिस और अनुपम खेर स्टारर फिल्म जुड़वा 2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस कर रही है। फिल्म ने पहले ही दिन 16 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई की है। उधर टीवी के सबसे चर्चित और विवादित टीवी शो बिग बॉस के प्रीमियर को लेकर भी लोगों का एक्साइटमेंट चरम पर है। क्योंकि बिग बॉस की टीआरपी आम तौर पर टॉप टेन में ही रहती है तो इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए वरुण धवन अपनी फिल्म जुड़वा-2 का प्रमोशन करने बिग बॉस सीजन 11 के प्रीमियर में पहुंचे। वरुण ने अपने ट्विटर हैंडल से शो के सेट पर सलमान खान के साथ डांस करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है। फोटो में सलमान, वरुण के अलावा एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू भी सेट पर नजर आ रही हैं।
फोटो के कैप्शन में वरुण ने लिखा- इसे कहते हैं बिग बॉस जुड़वा। कल रात। बता दें कि जुड़वा 2 1997 में आई सलमान खान की फिल्म जुड़वा का ही सीक्वल है। जुड़वा 2 में निर्देशक डेविड धवन ने अपने ही बेटे वरुण को लीड रोल दिया है जो कि डबल रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म की कहानी पिछली कहानी की तुलना में अलग है लेकिन कई सारी चीजों को एक जैसा ही रखा गया है। जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू ने ग्लैमर का तड़का लगाया है और सलमान खान का कैमियो रोल फिल्म में जान डाल देता है। फिल्म का ओपनिंग डे शानदार होने के बाद उम्मीद है कि सोमवार तक यह अच्छा खासा कलेक्शन कर पाने में कामयाब रहेगी। देखना यह होगा कि वीकेंड तक फिल्म का कलेक्शन कैसा रहता है।
Im not influenced from any Hollywood actor but influenced by @BeingSalmanKhan. Thank you for being my raja and prem. the film is urs now. pic.twitter.com/7MYhIyOVvJ
— VarunDhawan (@Varun_dvn) September 28, 2017
बिग बॉस सीजन 11 के लिए भी लोगों का एक्साइटमेंट काफी है। शो की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। द खबरी नाम के ट्विटर हैंडल से बिग बॉस के घर की कुछ तस्वीरें लीक कर दी गई हैं और शो में कौन से कंटेस्टेंट इस बार हिस्सा लेंगे यह बात भी इस ट्विटर हैंडल पर बताई गई है। हालांकि इन नामों को आधिकारिक रूप से जारी किया जाना अभी बाकी है।

