कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस को टेलीविजन की दुनिया का सबसे विवादित शो माना जाता है। शो का 10वां सीजन इतना ज्यादा कामयाब रहा है कि मेकर्स इसके अगले सीजन के लिए इंतिजार नहीं कर पा रहे हैं। शो के 11वें सीजन के लिए तैयारियां चल रही हैं इस तरह की खबरें लगातार आ रही थीं और अब इसका टीजर भी जारी कर दिया गया है जिससे यह साफ हो जाता है कि मीडिया में आ रही खबरें सही थीं। टीजर में आप न सिर्फ सलमान खान का बिंदास अंदाज देख पाएंगे बल्कि आपको इसमें शो का लोगो भी दिखाई देगा जिसे पिछली बार से ज्यादा अट्रैक्टिव और डिफरेंट बनाने का प्रयास किया गया है।

इस टीजर वीडियो में सलमान फर्स्ट फ्लोर पर बालकनी के पास अपने पौधों को पानी देते दिखाई दे रहे हैं लेकिन पानी गलती से गिर रहा है नीचे ग्राउंड फ्लोर पर बैठ कर चाय पी रहे बुजुर्ग के कप में गिर रहा है। वह उठ खड़ा होता है और सलमान पर भड़क जाता है। इसी दौरान उनके सामने वाले फ्लोर में कपड़े सुखा रहीं भाभी सलमान को शादी की सलाह दे डालती है। सलमान भी कहां कम हैं वह तुरंत कहते हैं कि अगर आप कुवांरी होती तो जरूर शादी कर लेता। इस वीडियो को कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा- आपके त्यौहारी मौसम में और मजा डालने आ रहा है बिग बॉस सलमान खान के साथ। 15 घंटे के भीतर इस वीडियो को तकरीबन 50 हजार लोगों ने देखा है।

बिग बॉस सीजन 11 के प्रसारण की तारीख सामने आ गई है। 1 अक्टूबर से कलर्स पर यह रिएलिटी शो प्रसारित होने जा रहा है। यह शो शुक्रवार से रविवार को रात के 10 बजे से 11 बजे तक और सोमवार से गुरुवार तक 9 से 10 बजे तक देखने को मिलेगा। फिलहाल बिग बॉस का घर लोनावला में बनाया जा रहा है। जहां सभी कंटेस्टेंट्स को चार महीने के लिए बंद कर दिया जाएगा। पिछले साल की तरह इस बार भी शो में सेलिब्रिटी के साथ ही आम आदमी कंटेस्टेंट भाग लेंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I