बिग बॉस सीजन 11 के 14वें एपिसोड में शो के सुपरस्टार होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट जुबैर कुत्ता कहने के लिए माफी मांगेंगे। लेकिन इससे पहले आप इस नतीजे पर पहुंचें कि दबंग खान ने अपने पैर पीछे खींच लिए हैं, हम आपको बता दें कि सलमान ने माफी इसलिए नहीं मांगी क्योंकि वह जुबैर से डर गए हैं, बल्कि उन्होंने तो माफी इसलिए मांगी है क्योंकि सलमान को लगता है कि जुबैर कुत्ते से भी गया गुजरा है। हाल ही में जारी किए गए बिग बॉस सीजन 11 के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान घर के कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए कह रहे हैं कि कुत्ता फिर भी वफादार होता है, इसलिए मैं अपने और दुनिया के सभी कुत्तों से अपने शब्दों के लिए माफी मांगता हूं।
पहले तो सलमान जब माफी मांगते हैं तो पूरे सेट और घर के अंदर के सदस्यों में सन्नाटा छा जाता है, लेकिन फिर जब उनकी बातों में ट्विस्ट आता है तो सभी के मुंह से हंसी के ठहाके छूट पड़ते हैं। गौरतलब है कि सलमान खान के शो बिग बॉस 11 में सलमान ने कंटेस्टेंट जुबैर को पिछले हफ्ते उनके बर्ताव के लिए बुरी तरह डांटा और जलील किया था। उनके ऐसा करने के बाद जुबैर बहुत ज्यादा डिप्रेशन में चले गए थे और उन्होंने नींद की गोलियां खा ली थीं। इसके बाद वह तबीयत बिगड़ने का बहाना करके घर से बाहर चले गए थे और सलमान खान के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करा दिया था। जुबैर ने सलमान पर कई सनसीखेज आरोप भी लगाए थे जिन पर सल्लू ने अब तक कोई सफाई नहीं दी है।
“I just called a contestant dog, I’m sry, I should apologize…cz dogs r actually loyal” U nailed it @BeingSalmanKhan#WeekendKaVaar #BB11 pic.twitter.com/8tCvqzpkt2
— քʏaaʀɨṭẓһ (@Pyaari18) October 14, 2017
अब सलमान ने दोबारा सेट पर आकर जुबैर की बेईज्जती की है, हालांकि इस बार उन्होंने ना तो जुबैर का नाम लिया और ना ही उन्हें शामिल किया। लेकिन जो लोग इस शो से जुड़े हैं वह साफ तौर पर यह बात समझ गए कि सलमान खान का इशारा किस तरफ है।

