बिग बॉस सीजन 11 कुछ ही दिनों में अपने अंतिम चरण पर होगा। वहीं घर में इस वक्त 6 लोग जम कर टके हुए हैं। बिग बॉस घर में सदस्यों को ‘टिकट टु फिनाले’ टास्क के जरिए किन्हीं दो लोगों को सीधे फाइनल में जाने का मौका देते हैं। वहीं इस टास्क के दौरान बीच-बीच में घरवालों को आराम करने का वक्त भी दिया जाता है। इस टाइम को घर के लोग मस्ती मजाक करते हुए काटते हैं। हिना लव को छेड़ते हुए ‘दोस्ती’ के गाने गाती हैं। दरअसल, अब तक के टास्क में हिना और लव साथ खेलते आए थे।
वहीं अब घर में सब अपने लिए खेल रहे हैं। टास्क में लव के अच्छे प्रदर्शन के चलते हिना काफी पीछे नजर आ रही हैं। वहीं हिना फ्री टाइम में लव को अपने गानों के जरिए हंसते-गाते हुए ‘दोस्ती’ के तंज देती हैं। हिना गाती हैं, दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है, दोस्त दोस्त न रहा, सच्चा दोस्त खो गया धोखा दे गया। लव इस बीच हिना से कहते हैं कि ‘भाई तू कितनी नौटंकी है। क्या भिगो भिगो के पड़ रहे हैं। क्या मैंटल है क्या?’
इस पर हिना कहती हैं, ‘मैंटल तू होगा मैं नहीं हूं।’ लव हिना से कहते हैं कि वह खोपड़ा हिला देंगे, हिना कहती हैं तू खोपड़ा हिलाएगा तो मैं तेरी बटन जैसी नाक हिला दूंगी। लव कहते हैं ‘तू दोस्त है मैरी समझी, अगर तू मेरी नाक पर गई ना चूहे जैसी शक्ल की, तुझे समझा दूंगा मैं पराठे जैसी मुंह की। तू समझजा गिलहरी।’
