बिग बॉस के घर में रोज घमासान हो रहा है। इस सीजन में अब तक प्रसारित किए गए किसी भी एपिसोड में ऐसा देखने को नहीं मिला है जब घर के सभी सदस्यों ने शांतिपूर्ण ढंग से दिन गुजारा हो। यूं तो बिग बॉस के घर में झगड़े होना कोई नई बात नहीं है लेकिन इस सीजन जो झगड़ा सबसे ज्यादा चर्चित हो रहा है वह है विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के बीच का। टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे और एंड टीवी के पूर्व चैनल हैड विकास गुप्ता के बीच का झगड़ा इस हद तक बढ़ चुका है कि शिल्पा विकास के अप्रत्यक्ष ढंग से मां बहन की गालियां दे रही हैं और वहीं विकास ने पिछले एपिसोड में उन्हें नहीं सोने देने का फैसला किया और सबक सिखाया।
The argument between @lostboy54 & #ShilpaShinde takes an ugly turn & Vikas doesn’t let her sleep & seeks for an apology from her! #BB11 pic.twitter.com/Nqu4IjI82Y
— ColorsTV (@ColorsTV) October 5, 2017
इस झगड़े के बीच शिवानी दुर्गा काफी शांत नजर आ रही थीं लेकिन घर के सदस्यों का ध्यान उनकी तरफ तब गया जब रात के 3 बजे शिवानी अपने बिस्तर पर बैठ कर खतरनाक ढंग से शिल्पा को घूरने लगीं। शिल्पा गहरी नींद में थीं और उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि शिवानी उन्हें घूर कर देख रही हैं। इस बीच घर के सभी सदस्य शिवानी दुर्गा के अजीब बर्ताव को देख कर बुरी तरह डर गए। सबकी हालत इस कदर खराब हो गई कि सभी सदस्य घर के गार्डन एरिया में आ गए और ज्यादातर ने तो शिवानी के पास जाने तक से इनकार कर दिया।
.@lostboy54 & @eyehinakhan are banging the utensils to disturb #ShilpaShinde for an apology! Do you support him? #BB11 pic.twitter.com/r9RdeXAHgQ
— ColorsTV (@ColorsTV) October 5, 2017
हालांकि कुछ देर बाद शिवानी सामान्य हो गईं और शिल्पा को देख कर मुस्कुराने लगीं। शिल्पा की भी नींद टूटी और वीडियो के एक शॉट में दोनों एक दूसरे की ओर देक कर मुस्कुराते दिखे।
पूरा एपिसोड देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

