Bigg Boss 11 के 8वें एपिसोड का ज्यादातर हिस्सा नॉमिनेशन्स के नाम रहा। बिग बॉस ने इस बार ने नॉमिनेश्न के लिए एक नया तरीका अख्तियार किया। घर के गार्डन एरिया में कुछ गमले रखवाए गए जिनमें से हर एक गमले पर घर के एक अलग सदस्य के चेहरे की तस्वीर थी। घर के सभी सदस्यों को कहा गया कि उन्हें अपने पक्ष में वोट करने के लिए घर के बाकी सदस्यों को मनाना है। जिस शख्स को वोट देना है उसके नाम का बोर्ड उसके चेहरे वाले गमले लगा देना है। जिस सदस्य के पक्ष में सबसे ज्यादा वोट पड़ेंगे वह सेफ होगा और जिनके लिए सबसे कम वोट पड़ेंगे वह आज नॉमिनेट कर दिया जाएगा।
इस टास्क में ज्योति को सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं। सबसे कम वोट हिना खान, विकास गुप्ता, सपना चौधरी और शिवानी दुर्गा को मिले हैं। यह चारों घर के बाहर जाने के लिए नॉमिनेट होते हैं लेकिन ज्योति जो कि सेफ थी उसे पड़ोसी अपने फैसले में नॉमनेट कर देते हैं। तो इस तरह अब हिना खान, विकास गुप्ता,ज्योति कुमारी, सपना चौधरी और शिवानी दुर्गा नॉमिनेटेड हैं।
The vivacious Benafsha Sonawalla seems to be in a truly jovial mood! Catch her antics in #BB11. pic.twitter.com/kod8yLWktu
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 9, 2017
बिग बॉस पड़ोसियों को घर के अंदर जाने का आदेश देते हैं लेकिन कुछ शर्तों के साथ। बिग बॉस ने पड़ोसियों को आदेश दिया है कि वह अपने चेहरों पर नकाब चढ़ा कर जाएंगे और घर के भीतर उसी कहानी के सदस्यों के आधार पर रहेंगे जो कहानी बिग बॉस ने उनसे आपस में बुनने को कहा था। बिग बॉस ने पड़ोसियों को बताया है कि वे अब मुख्य घर के भीतर ही रहेंगे और तब तक उन्हें घर से बाहर नहीं निकाला जाएगा जब तक कि उनका सच किसी के सामने नहीं आ जाता।

