बिग-बॉस के सीजन 11 के एपिसोड 15 में बिग-बॉस ने घर में रह रहे पड़ोसियों को खूब फटकारा लगाई। बिग-बॉस पड़ोसियों से कहते हैं पड़ोसी घर में अपने राज को राज नहीं रख पाए। व ह अपने टास्क में नाकामयाब रहे। इसके लिए उन्हें कहा जाता है कि इस काम में वह सफल नहीं रहे इसके लिए अब उन्हें भुगतना भी पड़ेगा। बिग-बॉस आगे कहते हैं कि 4 पड़ोसियों में से आज कोई एक होगा जो घर से बेघर हो जाएगा। बिग बॉस चिट्ठी के माध्यम से घर के सदस्यों को बताते हैं कि घर के एक हिस्से में अलग-अलग रंगों के फ्लास्क रखे हुए हैं जो अलग-अलग पड़ोसियों के लिए हैं। आप जिस पड़ोसी को घर से बाहर भेजना चाहते हैं उस पड़ोसी के लिए चुने गए रंग के फ्लास्क को तोड़ दें।

इस दौरान लुसिंडा के खिलाफ सबसे ज्यादा वोट आते हैं और उन्हें तत्काल घर से बाहर जाना पड़ता है। घर से बाहर जाने केलिए नॉमिनेशन का सिलसिला अभी खत्म नहीं होता। इसके बाद घर के मुख्य सदस्यों के लिए नॉमिनेशन होते हैं। वहीं इस नॉमिनेशन की प्रक्रिया से विकास इस हफ्ते सेफ होते हैं। बुरी खबर के तौर पर विकास को बताया जाता है कि उन्हें घर के 7 लोगों को नॉमिनेट करना होगा। यह सुन कर विकास टेंशन में आ जाते हैं। इसके बाद विकास गुप्ता घर के सभी सदस्यों में से शिल्पा शिंदे, सपना चौधरी, हिना खान, पुनीश, मेहजबीं, लव त्यागी और इससे पहले कि वह सातवां नाम लें, विकास बिग बॉस से कहते हैं कि मैं सातवां नाम नहीं चुन पा रहा हूं। घर के सदस्यों द्वारा जोर डाले जाने पर विकास आकाश को सातवें सदस्य के तौर पर नॉमिनेट करते हैं।

इसके बाद घर के बाकी सदस्यों द्वारा की जाने वाली नॉमिनेशन की प्रक्रिया की शुरुआत होती है। बिग बॉस बताते हैं कि घर के बाकी सदस्यों को विकास द्वारा दिए गए सदस्यों में से किन्हीं 2 को नॉमिनेट करने को कहते हैं। इस दौरान हिना का नाम ज्यादा से ज्यादा नाम लेते हैं और उनके नाम पर 8 वोट पड़ते हैं। हिना के अलावा पुनीश और सपना के खिलाफ (4-4) वोट पड़ते हैं। वहीं लव त्यागी और आकाश के खिलाफ (3-3) वोट पड़ते हैं। यानि कि हिना, पुनीश, सपना और लव को इस हफ्ते नॉमिनेट किया गया है।