बिग बॉस के घर में सदस्यों के बीच रिश्ते अक्सर बनते बिगड़ते रहते हैं। वहीं बिग बॉस ने इस बार घरवालों को ऐसा कार्य करने के लिए दिया जिससे साफ हो जाता है कि घर सदस्यों के दिल में एक दूसरे के प्रति क्या है। लव हिना के लिए अपने माथे पर ZERO लिखवाने को तैयार हो जाते हैं। विकास शिल्पा के लिए अपना फेवरेट लॉस्ट बॉय का जैकिट पेंट में डाल कर नष्ट कर देते हैं। हिना भी रोते-रोते अपना 8 साल पुराना ‘विनी द पू’ लव के लिए पेंट में रंग देती हैं और घर से बाहर भेज देती हैं।

प्रियांक को सेव करने के चक्कर में बेनाफ्शा अगले दो हफ्तों के लिए घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाती हैं। प्रियांक हितेन के लिए अपना सिर मुंडवा लेते हैं तो आकाश बंदगी के लिए अपने बचे कुचे बाल भी साफ करवा देते हैं। हर घर सदस्य किसी न किसी के लिए कुछ न कुछ खास कर देता है। वहीं बारी आती है सपना की। जब बिग-बॉस सपना को नॉमिनेशन प्रक्रिया में डालते हैं तो उन्हें बचने का रास्ता भी बताते हैं। बिग बॉस सपना से कहते हैं कि सेफ जोन में आने के लिए उन्हें पुनीश को एक हफ्ते तक अपनी सलवार कमीज पहनने के लिए कंवेंस करना होगा। लेकिन ये सुनते ही सपना पुनीश को ये बात बताने से भी मना कर देती हैं।

सपना चौधरी (फोटो सोर्स: ट्विटर)

बाकी घर वालों के जोर देने पर वह मानती हैं और बताती हैं कि बिग बॉस ने कहा है कि अगर पुनीश उनके लिए एक हफ्ते तक सलवार कमीज पहनेंगे तो वह सेफ हो जाएंगी। सपना कहती हैं कि पुनीश ये करने की जरूरत नहीं है। पुनीश कहते हैं, ‘मैं बहुत दिन से तेरे लिए कुछ करना चाहता था, लेकिन ये नहीं हो पाऊंगा।’ वहीं बंदगी भी कहती हैं, ‘ये नॉनसेंस है। सपना अगर आपका भाई यहां होता तो क्या आप ये उसे करने को कहतीं।’ सपना बिग बॉस को अपना आखिरी फैसला सुनाकर टॉवर से उतर जाती हैं। इसके बाद सपना नॉमिनेट हो जाती हैं। अब घर में सपना के अलावा बेनाफ्शा और हिना भी नॉमिनेटिड हैं।