कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 विवादों में रहा। शो में टीवी अदाकारा हिना खान और शिल्पा शिंदे आपस में लड़ाई करते भी नजर आ चुकी हैं। हिना शो में काफी पॉपुलर रही। दर्शकों ने हिना को पसंद भी किया यही कारण रहा कि हिना शो के टॉप-2 में पहुंची। हाल ही में शो से बाहर आने के बाद हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल मैसेज लिखा है। हिना ने मैसेज के जरिए शो में अपने सफर के बारे में बताया है, साथ ही हिना ने टॉप-2 तक पहुंचाने के लिए अपने फैंस को धन्यवाद भी कहा है। हिना खान शो से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत में बता चुकी हैं कि वह जल्द ही एक ट्रिप पर भी जाने वाली हैं।

हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने शो के सफर के बारे में लिखा, ”यह सफर एक रोलर कोस्टर राइड की तरह रहा। 105 दिनों तक घर से बाहर रहना और खुद को अलग-अलग तरह के कामों में लगाने के कारण मैं न सिर्फ सुपर स्ट्रॉन्ग हो गई हूं बल्कि पूरी तरह से बदल गई हूं। इस सफर का खत्म होना जितना भावुक हो सकता है उतना है। फिलहाल यह सफर खत्म हो चुका है। जो इस सफर में मेरे साथ रहे और मेरा साथ दिया मैं उनका धन्यवाद करना चाहती हूं।”

 

हाल ही में शो की विनर शिल्पा शिंदे ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में हिना खान को ड्रामा क्वीन कहा था। शिल्पा ने कहा था, ”शो के दौरान हिना को ड्रामा क्वीन का खिताब दिया गया था, जो सच में वह ऐसी ही है। मैं अपने आप में बहुत खुश हूं, अब शो खत्म हो चुका है। मैं हिना से फिर कभी नहीं मिलना चाहूंगी।” बता दें कि शिल्पा और हिना खान शो के अंत तक एक साथ रहीं फिर भी दोनों के बीच दोस्ती नहीं हो सकी थी। दोनों को शो के दौरान अक्सर लड़ते हुए देखा जा चुका है