बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान और बिग बॉस की ही कंटेस्टेंट रह चुकीं राखी सावंत हाल ही में साथ में टाइम स्पेंड करती नजर आईं। इतना ही नहीं उन्हें अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की, जिसमें दोनों कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन साथ में जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। राखी यूं तो इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इस बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें राखी अपनी दोस्त अर्शी खान के साथ डांस करती दिख रही हैं।

राखी और अर्शी अजय देवगन की फिल्म ‘बादशाहो’ के सुपरहिट गाने ‘मेरे रश्के कमर’ में झूमते हुए डांस करती दिख रही हैं। इसके अलावा राखी ने अपने इंस्टाग्राम से अर्शी के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें दोनों पाउट बनाती पोज दे रही हैं। राखी ने इस तस्वीर को कैप्शन भी दिया है। राखी लिखती हैं, ‘अर्शी खान मेरी स्वीटहार्ट फ्रेंड यह मेरी best baddy है।’

इस तस्वीर को शेयर करने के बाद कमेंट बॉक्स पर यूजर्स के कई सारे कमेंट्स आने लगे। इसके चलते लोगों ने राखी का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा baddy नहीं buddy होता है। तो किसी ने लिखा दोनों baddyz। वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘राखी आप हमेशा ऐसा क्यों करती हो।…’। राखी द्वारा शेयर की गई उनकी इस तस्वीर पर लोगों ने खूब चुटकी ली। नीचे देखें यूजर्स द्वारा किए गए कमेंट्स:-

हिना खान ने किया दीपिका जैसा मेकअप और हो गईं ट्रोल, लोग बोले- चुड़ैल का रोल मिलेगा तुम्हें