Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 के फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे हैं। टीवी के स्टार्स भी इस सीजन के अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं। इस बीच बिग बॉस 7 के कंटेस्टेंट वीजे एंडी कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर बिग बॉस 13वें सीजन का कौन होगा विजेता को लेकर एक पोल सर्वे कराया जिसके नतीजे आपको चौंका सकते हैं।

बता दें अब तक इस सीजन में आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को सबसे मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा है।  दोनों के फैन्स भी सोशल मीडिया पर उनके जीतने की बात कर रहे हैं लेकिन पोल में इन दोनों को उस कंटेस्टेंट ने मात दे दी है जिसे आसिम और सिद्धार्थ से कम आंका जा रहा है। हम बात कर रहे हैं पारस छाबड़ा कि जिसने वीकेंड का वॉर में सलमान खान से कहा था कि अगर माहिरा, आरती और शहनाज से कम वोट मिले हैं तो उन्हें बाहर निकाल दें।

वीजे एंडी के पोल सर्वे में पारस को सबसे ज्यादा ज्यादा वोट्स मिले हैं। पोल में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज और पारस के नाम शामिल किए गए थे। पोल में सिद्धार्थ शुक्ला को जहां 25.2 फीसदी लोगों ने वोट किया तो वहीं आसिम रियाज को 32.3 पर्सेंट लोग वोट किए। शहनाज को 9.9 फीसद वोट मिले तो वहीं इस पोल में पारस को सबसे ज्यादा फीसदी यानी 32.6 पर्सेंट लोग उन्हें विजेता के तौर पर देखना चाहते हैं। कुल 186,117 लोगों ने पोल में हिस्सा लिया था।

गौरतलब है कि एंडी बिग बॉस 7 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। हाल ही में एंडी ने सिद्धार्थ और आसिम के झगड़े को लेकर बिग बॉस के मेकर्स पर सवाल उठाए थे। वीजे ने तब आसिम का साथ देते हुए कहा था आसिम ने चाहे कुछ भी किया हो, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला इतने एग्रेशन के साथ उन्हें धक्का नहीं दे सकते हैं। टेलीकास्ट में इसे एडिट क्यों किया गया?