बिग बॉस सीजन-9 के प्रिंस नरुला और युविका चौधरी अपने रिश्ते को लेकर खासा चर्चा में रहते हैं। इन दोनों लव कपल ने बिग बॉस के घर से निकलने के बाद अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया। खबर है कि ये दोनों इसी साल शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लगता है कि दोनों ने सगाई कर ली है।
हालांकि वीडियो के बारे में यह साफ नहीं हो सका कि यह वीडियो कब का है और कहां का है। लेकिन वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि यह कपल सगाई की बात को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।
आप देख सकते हैं कि टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट वीडियो में युविका से कहती हैं कि, वैलेंटाइन डे पर क्या हुआ था अपनी फिंगर दिखाओ। किश्वर की ये बात सुनकर युविका और प्रिंस दोनों ही मुस्कुराने लगते हैं और युविका अपना हाथ छिपाते हुए नजर आ रही हैं।
हाल ही में प्रिंस नरुला ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम प्रिंस से बदलकर प्रिंस युविका नरुला कर दिया है। जिसके बाद मीडियकर्मियों से इस संबंध में युविका से सवाल किए। युविका का कहना है कि उनकी सगाई की खबर झूठी है। उन्होंने कहा- प्रिंस मुझे हमेशा से स्पेशल फील कराना चाहते हैं। यह भी उसी का एक हिस्सा है।
वायरल हो रहे वीडियो को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि बिग बॉस सीजन-9 के विनर प्रिंस नरुला ने अपनी गर्लफ्रेंड युविका चौधरी के साथ 14 फरवरी 2017 को सगाई कर ली थी।
[jwplayer iLYMXt3C]