बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्ते रोजाना बदलते नजर आते हैं। इस रियलिटी शो के इतिहास में देखा गया है कि दोस्त भी एक-दूसरे के दुश्म बन जाते हैं। हालिया सीजन में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान के साथ मंच पर एकता कपूर नजर आएंगी। इसका एक मजेदार प्रोमो सामने आया है। टीवी की क्वीन के नाम से मशहूर राइटर और निर्माता एकता ने घरवालों से एक टास्क करवाया। इस दौरान तान्या के करीबी दोस्त ने उनका दिल तोड़ दिया। आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ है, जो दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता आने वाले समय में बदल भी सकता है।

बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में तान्या मित्तल ने अपना सपोर्ट सिस्टम यानी अपना एक और दोस्त खो दिया है। रविवार का वीकेंड का वार में एकता कपूर नागिन 7 की स्पेशल अनाउंसमेंट करती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने एक टास्क करवाया और उन्होंने घरवालों से एक नागिन और सपेरा का नाम बताने के लिए कहा।

अमाल मलिक ने तान्या को सपेरा का टैग दिया। यह सुनकर बिग बॉस के ज्यादातर कंटेस्टेंट को हैरान हुई। उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा, ‘मैंने इसके साथ सच्ची दोस्ती निभाई। हालांकि, इसने मुझे उल्लू बनाने की कोशिश की। अमाल ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, भाई के कहने पर अब मैंने अपने आंख, कान, नाक सब खोल लिए हैं। यह सब देखकर एकता ने तान्या को कहा, ‘आपको विश से पूरा नहला दिया इन्होंने।’ आखिर में उन्होंने तान्या से मजाकिया अंदाज में कहा, ‘प्लीज एडॉप्ट मी। ये सुनने के बाद कोई भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाया।’

यह भी पढ़ें: Pankaj Tripathi पर टूटा दुखों का पहाड़, सिर से उठा मां का साया

बता दें कि शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने तान्या को डांट लगाई थी। दरअसल, उन्होंने अशनूर कौर को फैट शेम किया था। पहले तान्या ने स्वीकार नहीं किया कि उन्होंने ऐसा किया, लेकिन बाद में भाईजान ने कहा कि वह इस बात को साबित करने के लिए तस्वीरें भी दिखा सकते हैं। फिर तान्या ने अशनूर से माफी मांगी।