टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। रविवार को होस्ट सलमान खान के शो का ग्रैंड फिनाले है और इसे लेकर बिग बॉस लवर्स एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फिनाले से पहले ही लोगों ने विनर के नाम का अंदाजा लगान शुरू कर दिया है। इस बीच अपडेट आया सीजन 19 के टॉप 3 फाइनलिस्ट का पता चल गया है और विजेता के नाम पर भी अपडेट सामने आया है। अगर आप भी इस शो के विनर के बारे में जानने के लिए बेसब्र हैं, तो इस खबर को गलती से भी मिस ना करें।
7 दिसंबर 2025 को टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन का फिनाल है। शो को विनर मिलने के साथ ही, लोग फिर नए सीजन का इंतजार करना शुरू कर देंगे। इस शो में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी और बाद में दो वाइल्ड कार्ड सदस्य आए थे। इस सीजन के कई मजबूत कंटेस्टेंट्स शो से जल्द बाहर होने की वजह से भी चर्चा में आए। खैर, अब हर किसी को शो के ग्रैंड फिनाले का इंतजार है।
सलमान खान के शो से मालती चाहर बाहर हो चुकी हैं। इस वजह से अब टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे हैं। इस बीच अब लाइवफीड अपडेट्स के एक्स पेज पर विनर और टॉप 3 कंटेस्टेंट को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया है।
इस रिपोर्ट की मानें, तो टॉप 3 की लिस्ट में गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे जाएंगे। चौथे नंबर अमाल मलिक और पांचवें स्थान पर तान्या मित्ल होंगी। विनर की बात करें, तो इस रिपोर्ट में गौरव खन्ना को विनर बताया गया है। हालांकि, बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान खुद विजेता के नाम की अनाउंसमेंट करेंगे। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि फरहाना भट्ट या प्रणित मोरे भी शो के विनर बन सकते हैं। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी टॉप 3 या विनर को कोई अपडेट शेयर नहीं किया गया है।
