टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा सुर्खियों का हिस्सा रहता है। सलमान खान बीते कई सीजन से बतौर होस्ट नजर आ रहे हैं। 7 दिसंबर 2025 को इस सीजन 19 के विनर की अनाउंसमेंट की गई। बिग बॉस 19 की ट्रॉफी टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने अपने नाम कर ली। इस सीजन के कई कंटेस्टेंट की चर्चा शो के समाप्त होने के बाद लगातार हो रही है। इनमें से एक तान्या मित्तल भी हैं। तान्या के कई दावों के लिए उन्हें शो के दौरान सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था। इस बीच अब तान्या अपने पहले प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं।

तान्या मित्तल को बिग बॉस 19 के दौरान एकता कपूर ने भी अपना सीरियल नागिन ऑफर किया था। हालांकि, तान्या का पहला प्रोजेक्ट एक ऐड शूट है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यूजर्स ने उनके इस ऐड पर प्रतिक्रिया दी है। जहां उनके फैंस सराहना कर रहे हैं, तो अन्य यूजर्स उनकी एक्टिंग को ओवरएक्टिंग का नाम दे रहे हैं।

बिग बॉस 19 फेम तान्या मित्तल के एक प्रशंसक ने लिखा, ‘तान्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं, यह उनका पहला ऐड शूट है। उन्होंने अपनी खूबसूरती, हाव-भाव और डायलॉग से कमाल कर दिया है। वह अपने साड़ी और ज्वेलरी के बिजनेस को भी प्रमोट कर रही हैं। शाबाश क्वीन।’ एक अन्य यूजर ने तान्या के ऊपर निशाना साधते हुए कमेंट किया कि ‘पहले और आखिरी शूट में ओवरएक्टिंग की दुकान।’ तीसरे यूजर ने प्रतिक्रिया दी कि बाकी सब छोड़ दें, लेकिन इस ऐड में थोड़ी ओवरएक्टिंग नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: साल 2025 का बॉक्स ऑफिस किंग कौन रहा? जिनकी फिल्मों ने तोड़ दिए कमाई के सारे रिकॉर्ड

तान्या को ट्रोल करने वाले एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इससे अच्छी एक्टिंग तान्या ने बिग बॉस में की थी।’ एक यूजर ने कहा, ‘ये अभी भी बिग बॉस ही खेल रही है।’ तान्या मित्तल के बारे में बता दें कि वह तीसरे नंबर की रनरअप रहीं और ग्रैंड फिनाले के बाद उन्होंने फैंस को प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा। बिग बॉस के बाद तान्या की पॉपुलैरिटी में जरूर बढ़ोतरी हुई है।