बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार सलमान खान नजर आए। बीबी हाउस के कंटेस्टेंट को हर बार की तरह उन्होंने समझाने का काम किया। इस सीजन के एक सदस्य को भाईजान हर बार समझाते हैं, लेकिन अब होस्ट ने कह दिया है कि उनकी क्लास तो इस शो के खत्म होने के बाद अलग तरीके से लगाएंगे। आइए जानते हैं कि ये कंटेस्टेंट कौन है, जिसके बारे में होस्ट सलमान को ऐसा बयान देने की जरूरत पड़ गई है।

कलर्स टीवी के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन का ग्रैंड फिनाले दो सप्ताह दूर रह गया है। इसका खुलासा खुद सलमान ने शनिवार का वीकेंड का वार में भी किया। भाईजान पर बतौर होस्ट अमाल मलिक को सपोर्ट करने का आरोप लगाया गया। हालांकि, उन्होंने हर वीकेंड सिंगर को समझाने और क्लास लगाने का काम किया है। वीकेंड का वार में सलमान ने घरवालों से सवाल किया कि वह कौन हैं, जो ट्रॉफी हारने के बाद लूजर बनेगा। इसका जवाब देते हुए ज्यादातर यूजर्स ने शहबाज बदेशा का नाम लिया। हालांकि, प्रणित मोरे ने अमाल मलिक का नाम लिया।

प्रणित ने अमला का नाम लेते हुए कहा, ‘वीकेंड का वार से पहले वह कई बार कहता है कि सलमान सर मेरी और शहबाज की क्लास लगाएंगे। इस बात को वह इतनी बार कहते हैं कि जैसे उन्हें इसके ऊपर गर्व महसूस होता है। मुझे लगता है कि बाहर जाने के बाद भी वह इसे मानंगे नहीं।’

Amaal’s face went Pale….
byu/Sea_Flow7592 inbiggboss

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में आते ही पलटी तान्या मित्तल की किस्मत, एकता कपूर ने दिया बड़ा ऑफर

सलमान खान ने प्रणित के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, जितनी क्लास इनकी यहां पर लगाई गई है, वह काफी है। हालांकि, जब ये घर से बाहर निकलेगा क्लास तब भी ली जाएगी। क्लास लेने के तरीके अलग-अलग होते हैं। एक तो यह ही कि समझाओ, एक डांट लगाना और एक होता है कि कुछ मत करो। बस इग्नोर करो। इससे बड़ी क्लास किसी के लिए कुछ नहीं हो सकती है। होस्ट सलमान की इस वीडियो पर यूजर्स भी लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ज्यादातर लोग सलमान के जवाब की सराहना करते नजर आए।

Live Updates